यूपी के बलिया में दो मंजिला मकान भर-भराकर ढह गया, खौफनाक मंजर का वीडियो वायरल

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 15, 2019 08:26 PM2019-09-15T20:26:44+5:302019-09-15T20:26:44+5:30

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दो मंजिला घर लगातार होने वाली बारिश का जोर नहीं सह सका और भर-भराकर ढह गया। उस खौफनाक मंजर का वीडियो सामने आया है।

VIDEO: UP Ballia house near Ganga collapses following heavy incessant rainfall, no casualties reported | यूपी के बलिया में दो मंजिला मकान भर-भराकर ढह गया, खौफनाक मंजर का वीडियो वायरल

यूपी के बलिया में गंगा नदी के किनारे खड़ा दो मंजिला मकान भारी और लगातार बारिश के बाद भर-भराकर ढह गया। (एएनआई के वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट)

Highlightsउत्तर प्रदेश के बलिया में गंगा नदी के किनारे खड़ा दो मंजिला मकान भर-भराकर ढह गया। मकान ढहने का वीडियो वायरल हो रहा है, कहा जा रहा है कि भारी और लगातार बारिश के बाद वह ढहा।

उत्तर प्रदेश के बलिया की बैरिया तहसील के केहरपुर गांव में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद गंगा नदी किनारे खड़ा दो मंजिला मकान देखते ही देखते भर-भराकर ढह गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बेहद चौंकाने वाली घटना का वीडियो ट्वीट किया है। 34 सेकेंड इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है और लोगों की खासी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सामने के बरामदे में नीले रंग के खंभों वाला चूने से पुता मकान खड़ा है। ऊपरी माले के दोनों छोर पर दो अलग-अलग हॉल हैं और सामने की ओर छज्जा दिखाई दे रहा है। मकान में सामने से ऊपर चढ़ने के लिए बांस की एक सीढ़ी भी टिकी दिखाई देती है। वीडियो में मकाम के सामने दाईं ओर एक हरा भरा पेड़ भी देखाई देता है।

वीडियो में मकान को देखकर अंदाजा लगता है कि काफी समय से वहां रिहाइश नहीं रही होगी क्योंकि कहीं-कहीं उसकी हालत जर्जर नजर आ रही है।

नीचे सामने के बरामदे के बगल वाले हॉल में जंगले नहीं लगे हैं। मालूम होता है कि जंगले निकाले जा चुके थे।

यहां देखें वीडियो-

वीडियो शुरू होते ही कुछ ही सेकेंड में मकान पहले कंपन करता है और फिर बाईं और भर-भराकर गिरता हुआ दिखाई देता है। इसके बाद मौके पर गर्द का गुबार छा जाता है। धीरे-धीरे गुबार छंटता है और फिर टूटा-फूटा मकान नजर आता है। तस्वीर एकदम खौफ पैदा करने वाली मालूम होती है। फूटे हुए मकान में एक शख्स चलता हुआ नजर आता है। 

वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक यूजर ने लिखा, ''हर नदी का कटान क्षेत्र होता है, उसमें घर क्यों बनाया?''

Web Title: VIDEO: UP Ballia house near Ganga collapses following heavy incessant rainfall, no casualties reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे