Video: सभा के दौरान मंच पर बुलाकर शिवराज सिंह ने अधिकारी की लगाई क्लास, सवाल का जवाब नहीं मिलने पर किया सस्पेंड

By अनिल शर्मा | Published: September 24, 2022 09:50 AM2022-09-24T09:50:59+5:302022-09-24T10:18:51+5:30

एमपी सीएम शिवराज सिंह हिनोता ग्राम पंचायत के जोगी टिकरिया गांव में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जनसभा के दौरान ही लोगों से अफसरों के काम को लेकर फीडबैक मांगा और जब निराशाजनक फीडबैक मिला तो सबके सामने ही सीएम ने अफसर को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।

Video Shivraj Singh chauhan suspended dso for negligence in making card under Ujjwala scheme | Video: सभा के दौरान मंच पर बुलाकर शिवराज सिंह ने अधिकारी की लगाई क्लास, सवाल का जवाब नहीं मिलने पर किया सस्पेंड

Video: सभा के दौरान मंच पर बुलाकर शिवराज सिंह ने अधिकारी की लगाई क्लास, सवाल का जवाब नहीं मिलने पर किया सस्पेंड

Highlightsसीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार मध्य प्रदेश के डिंडौली में दौरे पर थे।जनसभा के दौरान उज्ज्वला योजना को लेकर शिकायतें मिली थीं जिसको लेकर सीएम ने कार्रवाई की।

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह योजना का लक्ष्य पूरा नहीं करने को लेकर संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। शिवराज सिंह का यह अंदाज कई मौकों पर देखा गया है। इस वीडियो में शिवराज सिंह एक मंच पर मौजूद हैं और अधिकारियों की सबके सामने ही क्लास लगा रहे हैं। वहीं जब अधिकारियों से सवालों का माकूल जवाब नहीं मिलता है तो वहीं सस्पेंड कर देते हैं।

दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार मध्य प्रदेश के डिंडौली में दौरे पर थे। यहां वह एक सभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं उज्ज्वला योजना को लेकर शिकायत मिली थी। जिले में अधिकारी उज्जवला योजना का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से सीएम शिवराज अफसरों पर नाराज दिखाई दिए। सीएम संबंधित अधिकारी को मंच पर बुला लिया। इस दौरान न सिर्फ अधिकारी को डांट लगाई बल्कि उसे सस्पेंड भी कर दिया। 

मुख्यमंत्री ने जिला खाद्य अधिकारी टीकाराम अहिरवार को मंच पर ही कह दिया, आपको संस्पेंड करते हैं चलो। शिवराज सिंह हिनोता ग्राम पंचायत के जोगी टिकरिया गांव में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जनसभा के दौरान ही लोगों से अफसरों के काम को लेकर फीडबैक मांगा और जब निराशाजनक फीडबैक मिला तो सबके सामने ही उन्होंने अफसर को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। सीएम शिवराज ने 70 हजार आयुष्यमान योजना का कार्ड बनाने का लक्ष्य अधिकारी को दिया था जिसे पूरा नहीं किया जा सका था।

शिवराज ने डिंडोरी जिले में 31 अक्टूबर तक जिले के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री की इस हेल्थ स्कीम के तहत सभी गरीबों को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज मिल सकता है।

Web Title: Video Shivraj Singh chauhan suspended dso for negligence in making card under Ujjwala scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे