Video: कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के बयान पर कसा तंज, बोले- "जिहादियों के मुंह में हिंदू देवी देवताओं का भाव आ गया, लगता है कहीं पे चुनाव आ गया"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 26, 2022 03:24 PM2022-10-26T15:24:18+5:302022-10-26T15:29:09+5:30

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो जारी करके सीएम अरविंद केजरीवाल को जेहादी बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का प्रभाव है कि सबको भगवान की याद आ जाती है।

Video: Kapil Mishra took a jibe at Arvind Kejriwal's Laxmi-Ganesh statement, said - "This is Modi's stick, God reminds everyone" | Video: कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के बयान पर कसा तंज, बोले- "जिहादियों के मुंह में हिंदू देवी देवताओं का भाव आ गया, लगता है कहीं पे चुनाव आ गया"

फाइल फोटो

Highlightsकपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल द्वारा दिये लक्ष्मी-गणेश वाले बयान पर उन्हें जेहादी बताया हैकपिल मिश्रा ने कहा कि यह पीएम मोदी का प्रभाव है कि सबको भगवान की याद आ जाती हैजिहादियों के मुंह में हिंदू देवी देवताओं का भाव आ गया, लगता है कहीं पे चुनाव आ गया

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापे जाने की मांग ने भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी पर हमले का ऐसा मौका दे दिया है, जिसके तलाश बीते कई दिनों से तलाश कर रही थी। सीएम केजरीवाल के इस मांग की दिल्ली भाजपा के नेता एक स्वर में आलोचना करते हुए उसे गुजरात चुनाव से जोड़कर नया स्टंट बता रहे हैं।

इस मामले में पहले तो दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रमुख मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। उसके बाद अब भाजपा के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने भी अपने तीखे बयान से केजरीवाल की क्लास लगा दी है। कपिल मिश्रा ने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी करके सीएम अरविंद केजरीवाल को जेहादी बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का प्रभाव है कि सबको भगवान की याद आ जाती है।

कपिल मिश्रा ने वीडियो ट्वीट करते हुए जो कैप्शन लिखा है, वो निश्चित तौर पर बेहद आपत्तिजनक है। कपिल मिश्रा ने कहा, "औरंगजेब की औलादों को भी भगवान गणेश लक्ष्मी याद आ गए। जिहादियों के मुंह में, हिंदू देवी देवताओं का भाव आ गया, लगता है कहीं पे चुनाव आ गया। ये मोदी की लाठी है, सबको भगवान याद दिला देती है।"

इससे पहले भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वो भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर छापे जाने की मांग करके ढकोसला कर रहे हैं। बकौल तिवारी आम आदमी पार्टी पूरी तरह से हिंदू विरोधी है और उसके विधायक-मंत्री अक्सर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते रहते हैं।

मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के दिये बयान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनके मंत्री, पार्टी के गुजरात प्रमुख और अन्य नेताओं ने हिंदू देवताओं को गाली दी है और बहुत कुछ कहा है और उसके बाद भी वो पार्टी में हैं। वे गुजरात चुनाव में अपना चेहरा बचाने के लिए नए हथकंडे अपना रहे हैं। राम मंदिर पर आपत्ति करने वालों ने नया मुखौटा लगा लिया है।

मालूम हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत सरकार से नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ धन और भाग्य के प्रतीक लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर छापने की मांग की है। केजरीवाल ने अपने बयान में इंडोनेशिया का हलावा देते हुए कहा कि जब वो अपनी करेंसी पर हमारे देवी-देवताओं की तस्वीर प्रकाशित कर सकते हैं तो भला भारत सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि वो अपनी मांग के संबंध में जल्द ही भारत सरकार को चिट्ठी लिखेंगे और उनसे मांग करेंगे कि भविष्य में छपने वाली करेंसी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ-साथ देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर भी छापें। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही यह बयान दिया। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि वो गुजरात चुनवा में लाभ लेने के लिए 

Web Title: Video: Kapil Mishra took a jibe at Arvind Kejriwal's Laxmi-Ganesh statement, said - "This is Modi's stick, God reminds everyone"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे