नोएडा से शातिर वाहन चोर, एलईडी टीवी चुराने वाला बदमाश गिरफ्ताार
By भाषा | Updated: April 3, 2021 14:04 IST2021-04-03T14:04:38+5:302021-04-03T14:04:38+5:30

नोएडा से शातिर वाहन चोर, एलईडी टीवी चुराने वाला बदमाश गिरफ्ताार
नोएडा, तीन अप्रैल थाना सूरजपुर पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो कारें बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी इससे पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आरोपी अमित और रोहित को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने वाहन चोरी की कई वारदातें करना स्वीकार की है।
उधर, थाना जेवर पुलिस ने जेवर तहसील में काम करने वाले एक वकील के चैंबर से एलईडी टीवी आदि चोरी करने वाले एक बदमाश को आज गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके 3 साथी फरार हैं।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि तहसील जेवर में अधिवक्ता के चैंबर से नौ फरवरी को अज्ञात चोरों ने एलईडी टीवी तथा अन्य सामान चोरी कर लिया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही थाना जेवर पुलिस ने आज राहुल नाम के चोर को गिरफ्तार किया जिसके पास से चोरी किया गया एलईडी टीवी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अन्य बदमाश फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।