उप राष्ट्रपति ने देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को दीं श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: December 3, 2020 11:58 IST2020-12-03T11:58:15+5:302020-12-03T11:58:15+5:30

Vice President paid tribute to the country's first President Rajendra Prasad | उप राष्ट्रपति ने देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को दीं श्रद्धांजलि

उप राष्ट्रपति ने देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को दीं श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक ऐसे निस्वार्थ नेता थे, जिन्होंने देश की राजनीति को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू को उद्धृत करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘ पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। वह निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले और स्वप्नदर्शी नेता थे जिन्होंने भारत की राजनीति को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह अपनी सादगी और दूसरों के प्रति करुणा के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।’’

प्रसाद का जन्म 1884 में बिहार में हुआ था और वह महात्मा गांधी के बेहद करीबी सहयोगी थे। आजादी के बाद वह भारत के पहले राष्ट्रपति बने। उन्होंने संविधान सभा का भी नेतृत्व किया था। वहीं वह देश के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनका कार्यकाल एक बार से ज्यादा का रहा। वह राष्ट्रपति के पद पर 1950-62 के बीच आसीन रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President paid tribute to the country's first President Rajendra Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे