उपराष्ट्रपति नायडू ने दिवाली पर स्थानीय उत्पादकों से सामान खरीदने का आग्रह किया

By भाषा | Published: November 14, 2020 10:26 AM2020-11-14T10:26:57+5:302020-11-14T10:26:57+5:30

Vice President Naidu urges local producers to buy goods on Diwali | उपराष्ट्रपति नायडू ने दिवाली पर स्थानीय उत्पादकों से सामान खरीदने का आग्रह किया

उपराष्ट्रपति नायडू ने दिवाली पर स्थानीय उत्पादकों से सामान खरीदने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 14 नवंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कारीगरों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लोगों से आग्रह किया कि वे स्थानीय उत्पाद खरीदें।

उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से किये गए ट्वीट में नायडू ने कहा, “प्रकाश का यह पर्व सभी के जीवन में प्रसन्नता, समृद्धि और शांति लेकर आए। पर्व के इस अवसर पर, आइये हम अपने स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों के घरों को भी प्रकाशित करें। दिवाली पर स्थानीय उत्पाद खरीदें।”

नायडू ने कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और सुरक्षित तथा पर्यावरण के अनुकूल चीजों का इस्तेमाल करते हुए पर्व मनाने का भी आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President Naidu urges local producers to buy goods on Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे