वाइस एडमिरल दासगुप्ता ने पूर्वी नौसेना कमान के एफओसी-इन-सी के तौर पर पदभार संभाला

By भाषा | Published: December 1, 2021 08:43 PM2021-12-01T20:43:32+5:302021-12-01T20:43:32+5:30

Vice Admiral Dasgupta takes over as FOC-in-C of Eastern Naval Command | वाइस एडमिरल दासगुप्ता ने पूर्वी नौसेना कमान के एफओसी-इन-सी के तौर पर पदभार संभाला

वाइस एडमिरल दासगुप्ता ने पूर्वी नौसेना कमान के एफओसी-इन-सी के तौर पर पदभार संभाला

नयी दिल्ली, एक दिसंबर वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता ने पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसी-इन-सी) का बुधवार को पदभार संभाल लिया। इसका मुख्यालय आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में है।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र दासगुप्ता 1985 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे और वह नौवहन के विशेषज्ञ हैं।

वह चार अहम पोतों की कमान संभाल चुके हैं जिनमें आईएनएस निशंक, आईएनएस कार्मुक, आईएनएस तबर और विमानवाहक पोत आईएनएस विराट शामिल है।

वाइस एडमिरल दासगुप्ता ने वाइस एडमिरल एबी सिंह की जगह ली। सिंह को पश्चिमी नौसेना कमान का फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बनाया गया है। इसका मुख्यालय मुंबई में है।

नए नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार मंगलवार को बल की बागडोर संभालने से पहले पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।

वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली ने दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभाल लिया है।

उन्होंने वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला का स्थान लिया है। चावला करीब चार दशकों की सेवा के बाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice Admiral Dasgupta takes over as FOC-in-C of Eastern Naval Command

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे