देश में क्षमता से बेहद कम हेलीकाप्टर परिचालन हो रहा: पुरी

By भाषा | Updated: February 3, 2021 22:12 IST2021-02-03T22:12:39+5:302021-02-03T22:12:39+5:30

Very low helicopter operations are going on in the country: Puri | देश में क्षमता से बेहद कम हेलीकाप्टर परिचालन हो रहा: पुरी

देश में क्षमता से बेहद कम हेलीकाप्टर परिचालन हो रहा: पुरी

बेंगलुरु, तीन फरवरी नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि देश में हेलीकाप्टर परिचालन अपनी क्षमता से कम है और पर्यटन, खनन, कारपोरेट यात्रा तथा चिकित्सा सेवा जैसे अनेक क्षेत्रों में इसकी जरूरत बढ़ रही है।

पुरी ने यहां ऐरो इंडिया 2021 प्रदर्शनी में फिक्की की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में वीडियो संदेश में कहा, “वर्तमान में भारत में हेलीकाप्टर परिचालन हमारे जैसे बड़े देश की क्षमता से कम है। भारत में हेलीकाप्टरों की कुल संख्या लगभग 250 है।”

उन्होंने कहा, “ब्राजील में 1,250, ऑस्ट्रेलिया में लगभग दो हजार, अमेरिका में 14,000 से ज्यादा हेलीकाप्टर हैं। नागरिक उपयोग के लिए पर्यटन, खनन, कारपोरेट यात्रा, एयर एम्बुलेंस, घरेलू सुरक्षा एयर चार्टर इत्यादि के क्षेत्र में हेलीकाप्टरों की जरूरत बढ़ रही है।”

उन्होंने कहा कि मार्च 2020 में भारत में नागर विमानों की संख्या 669 थी जो नवंबर 2020 में बढ़कर 713 हो गई।

पुरी ने कहा कि अगले कुछ सालों में यह संख्या दो हजार से अधिक हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Very low helicopter operations are going on in the country: Puri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे