मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिए पास जारी करने के लिये बृहस्पतिवार से होगा सत्यापन

By भाषा | Updated: August 10, 2021 21:52 IST2021-08-10T21:52:56+5:302021-08-10T21:52:56+5:30

Verification will be done from Thursday for issuing passes for travel in Mumbai local trains | मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिए पास जारी करने के लिये बृहस्पतिवार से होगा सत्यापन

मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिए पास जारी करने के लिये बृहस्पतिवार से होगा सत्यापन

मुंबई, 10 अगस्त मुंबई के 53 उपनगरीय स्टेशनों पर बृहस्पतिवार से कोविड-19 टीकाकरण के लिये एक ऑफलाइन सत्यापन प्रक्रिया तथा कोविड निरोधक टीकों की दोनों खुराक ले चुके लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिये मासिक पास जारी करने का काम शुरू हो जायेगा । स्थानीय निकाय विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की थी कि जिन लोगों ने कोरोना वायरस निरोधक टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद 14 दिन पूरे कर लिए हैं, उन्हें 15 अगस्त से उपनगरीय ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसे नागरिक जिन्होंने कोविड टीकों की दूसरी खुराक लेने के बाद 14 दिन का समय पूरा कर लिया गया है, उन्हें मासिक यात्रा पास लेने के उद्देश्य से सत्यापन कराने के लिये टीकाकरण प्रमाण पत्र की प्रति लाना होगा ।

बयान में कहा गया है, ‘‘सत्यापन के बाद जो लोग योग्य होंगे उन्हें 15 अगस्त 2021 से लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति होगी ।

इसमें कहा गया है कि इसके लिये बीएमसी के क्षेत्र में पड़ने वाले 53 रेलवे स्टेशनों पर कुल 358 हेल्प डेस्क बनाया जायेगा ।

स्थानीय निकाय विभाग ने बताया कि यह हेल्प डेस्क सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक काम करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Verification will be done from Thursday for issuing passes for travel in Mumbai local trains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे