वीरप्पन का किया था एनकाउंटर, गृह मंत्री शाह ने विजय कुमार को दी बड़ी जिम्मेदारी, सुरक्षा सलाहकार नियुक्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2019 14:36 IST2019-12-06T14:36:33+5:302019-12-06T14:36:33+5:30

आधिकारिक आदेश में कहा गया कि 1975 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और वामपंथ कट्टरवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित राज्यों के बारे में मंत्रालय को सुरक्षा संबंधी मामलों पर सलाह देंगे।

Veerappan had an encounter, Home Minister Shah gave a big responsibility to Vijay Kumar, appointed security advisor | वीरप्पन का किया था एनकाउंटर, गृह मंत्री शाह ने विजय कुमार को दी बड़ी जिम्मेदारी, सुरक्षा सलाहकार नियुक्त

2004 में उनके नेतृत्व में वीरप्पन को मारा गिराया था।

Highlightsकेन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से तीन दिसम्बर को 67 वर्षीय कुमार की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया।कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक, हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक रहे चुके है।

पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के राज्यपाल के पूर्व सलाहकार के. विजय कुमार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है।

आधिकारिक आदेश में कहा गया कि 1975 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और वामपंथ कट्टरवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित राज्यों के बारे में मंत्रालय को सुरक्षा संबंधी मामलों पर सलाह देंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से तीन दिसम्बर को 67 वर्षीय कुमार की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया जिसके मुताबिक वह एक वर्ष तक इस पद पर रहेंगे। कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक, हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक रहे चुके है।

सबसे अधिक चर्चा में वह तमिलनाडु पुलिस के विशेष कार्य बल के प्रमुख के रूप में रहे, जिसने 2004 में उनके नेतृत्व में वीरप्पन को मारा गिराया था। सीआरपीएफ के डीजी पद से 2012 में सेवानिवृत्त होने के बाद कुमार को गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार (एलडब्ल्यूई) नियुक्त किया गया था। उस समय राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे।

Web Title: Veerappan had an encounter, Home Minister Shah gave a big responsibility to Vijay Kumar, appointed security advisor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे