मुख्यमंत्री गहलोत से मिले वेदांता समूह के चेयरमैन अग्रवाल

By भाषा | Updated: December 18, 2021 21:52 IST2021-12-18T21:52:52+5:302021-12-18T21:52:52+5:30

Vedanta Group Chairman Agarwal met Chief Minister Gehlot | मुख्यमंत्री गहलोत से मिले वेदांता समूह के चेयरमैन अग्रवाल

मुख्यमंत्री गहलोत से मिले वेदांता समूह के चेयरमैन अग्रवाल

जयपुर, 18 दिसंबर वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लिये गये नीतिगत निर्णयों एवं फैसलों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने सौर, पवन एवं हाइब्रिड ऊर्जा नीति जारी की है। राजस्थान औद्योगिक विकास नीति-2019 में उद्योगों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

अग्रवाल ने राजस्थान में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने पिछले तीन 3 साल में प्रदेश में बने निवेश के अनुकूल माहौल की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रचुर मात्रा में विद्यमान खनिज सम्पदा का बेहतर उपयोग कर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया जा सकता है।

अग्रवाल ने सीएसआर निधि (कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी निधि) के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना में सहयोग करने की पेशकश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vedanta Group Chairman Agarwal met Chief Minister Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे