पुलिस भर्ती में देरी पर वरुण गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा ओवर-एज हो गए लाखों उम्मीदवार-सड़क पर उतरेंगे तो कहलाएंगे उपद्रवी

By आजाद खान | Published: October 29, 2022 02:32 PM2022-10-29T14:32:56+5:302022-10-29T15:26:43+5:30

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी के सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों की हक की बात कही है।

Varun Gandhi targeted UP govt delay police recruit lakhs candidates over-aged if they come road rioters | पुलिस भर्ती में देरी पर वरुण गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा ओवर-एज हो गए लाखों उम्मीदवार-सड़क पर उतरेंगे तो कहलाएंगे उपद्रवी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपुलिस भर्ती में देरी को लेकर वरुण गांधी ने यूपी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि भर्ती में देरी के कारण लाखों उम्मीदवार ओवर-एज हो गए है। वरुण गांधी ने यह भी कहा है कि यदि यही उम्मीदवार सड़क पर उतरेंगे तो उन्हें उपद्रवी कहा जाएगा।

लखनऊ: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के पक्ष में बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल से उम्मीदवार यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे है, ऐसे में लाखों उम्मीदवार अब ओवर-एज भी हो गए है। लेकिन अभी तक भर्ती नहीं हुई है।  

अपने ट्वीट के जरिए वरुण गांधी ने सरकार को सचेत भी किया और कहा कि यही उम्मीदवार जब अपनी बात को लेकर सड़कों पर उतरेंगे तो उन पर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप भी लग जाएगा। यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा है। वे इससे पहले कई मुद्दों पर भाजपा पर सवाल उठा चुके है। 

वरुण गांधी ने क्या ट्वीट किया है

यूपी पुलिस की भर्ती पर बोलते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा, "4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद। सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है। यही छात्र जब सड़क पर आएँगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा। क्या यह अन्याय नहीं है?"

गौरतलब है कि वह समस-समय पर देश-प्रदेश के मुद्दों को उठाते रहते है और अपनी ही सरकार के काम-काज पर सवाल खड़े करते है। इससे पहले उन्होंने सेना में अग्निवीर योजना, किसानों का मुद्दा समेत कई और मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधते ही रहते है। 

PET की परीक्षा पर भी वरुण गांधी ने यूपी सरकार को घेरा है 

इससे पहले वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार PET की परीक्षा को भी लेकर घेरा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं। प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है। छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए। शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते।"

Web Title: Varun Gandhi targeted UP govt delay police recruit lakhs candidates over-aged if they come road rioters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे