वरुण गांधी ने योगी सरकार को फिर कटघरे में किया खड़ा, वायरल वीडियो साझा करके पीलीभीत में सड़क निर्माण की क्वालिटी पर उठाया सवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 13, 2022 03:43 PM2022-11-13T15:43:53+5:302022-11-13T15:48:25+5:30

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अब अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में घटिया सड़क निर्माण के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए गंभीर सवाल खड़ा किया है।

Varun Gandhi put the Yogi government in the dock again, by sharing a viral video raised questions on the quality of road construction in Pilibhit | वरुण गांधी ने योगी सरकार को फिर कटघरे में किया खड़ा, वायरल वीडियो साझा करके पीलीभीत में सड़क निर्माण की क्वालिटी पर उठाया सवाल

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा सांसद वरुण गांधी ने फिर योगी आदित्यनाथ सरकार को खड़ा किया कटघरे में संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में घटिया सड़क निर्माण पर जताई हैरानी, मंत्री जितिन प्रसाद से की कार्रवाई की मांग वरुण गांधी कई बार भाजपा शासन के विपरित मुखर बयान देकर पार्टी को असहज कर चुके हैं

दिल्ली: अपनी पार्टी और सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने अब अपने संसदीय क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण के लिए योगी आदित्यनाथ की यूपी सरकार को घेरते हुए गंभीर सवाल खड़ा किया है।

ट्विटर पर पार्टी के शासन और विचारधारा के विपरित कई मुद्दों पर खुलकर बोलकर भाजपा के लिए असमंजस की स्थिति पैदा करने वाले वरुण गांधी ने यूपी शासन के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को टैग करते हुए एक वीडियो साझा किया है, जो उनके संसदीय क्षेत्र का है और वरुण गांधी ने खराब सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार को दंडित किये जाने की मांग की है। 

वरुण गांधी ने ट्वीट करके कहा, "लगभग 4 करोड़ की लागत से बनी इस सड़क के अनूठे ‘क्वॉलिटी चेक’ के परिणाम देख हम सभी स्तब्ध हैं। जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे की ऐसी बर्बादी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। मेरी लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद जी से विनती है कि इस सड़क को बनाने वाले ठेकेदार पर गंभीर कार्यवाही सुनिश्चित करें।"

खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पीलीभीत के भगवंतापुर में 3 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क की परत ऐसे खुल रही है, जैसे किसी ने उसे रोड पर चिपका दिया है। इस संबंध में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सिख युवक सड़क की क्वालिटी के बारे में बता रहा है।

उसके मुताबिक ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के नाम पर कच्ची मिट्टी पर कोलतार की लेयर बिछा दी गई है, जो लगातार अपने आप उखड़ रही है। खबरों के मुताबिक ठेकेदार ने इसी तरह से 7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया और उसकी एवज में उसने लोकनिर्माण विभाग से 3 करोड़ 80 लाख रुपये का भुगतान भी ले लिया है।

भगवंतापुर के ग्राणीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने विभाग के अधिकारियों के साथ मिली-भगत करके इतनी घटिया सड़क बनाई और बिना किसी क्वालिटी चेक के उसे पास भी करवा लिया है। सांसद वरुण गांधी के अलावा भगवंतापुर गांव के लोग भी इस संबंध में योगी शासन से जांच और सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Web Title: Varun Gandhi put the Yogi government in the dock again, by sharing a viral video raised questions on the quality of road construction in Pilibhit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे