वाराणसी में योगी आदित्यनाथ ने जवाहर लाल नेहरू पर जमकर साधा निशाना, पीएम मोदी से की तुलना, कहा- उन्हें अपनी विरासत पर गर्व नहीं था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2022 07:02 AM2022-09-10T07:02:25+5:302022-09-10T07:10:08+5:30

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मोदी@20 पुस्तक के विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देश के पहले प्रधानमंत्री (जवाहर लाल नेहरू) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए कहा, ‘‘एक प्रधानमंत्री वह भी थे (नेहरू) जिन्होंने सोमनाथ मंदिर के पुनरूद्धार के लिए जाने से राष्ट्रपति को रोका था...

Varanasi up cm Yogi Adityanath slammed Jawaharlal Nehru compared him to PM Modi | वाराणसी में योगी आदित्यनाथ ने जवाहर लाल नेहरू पर जमकर साधा निशाना, पीएम मोदी से की तुलना, कहा- उन्हें अपनी विरासत पर गर्व नहीं था

वाराणसी में योगी आदित्यनाथ ने जवाहर लाल नेहरू पर जमकर साधा निशाना, पीएम मोदी से की तुलना, कहा- उन्हें अपनी विरासत पर गर्व नहीं था

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोदी@20 पुस्तक के विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।यहां उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और पीएम मोदी की तारीफ की।योगी ने कहा, हम सब गौरावान्वित हैं कि हमारे प्रधानमंत्री आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके रूप में देश को ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं, जो अपनी विरासत से जुड़कर ना सिर्फ गर्व की अनुभूति करते हैं बल्कि भारत को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनाने का संकल्प रखते हैं।

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मोदी@20 पुस्तक के विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देश के पहले प्रधानमंत्री (जवाहर लाल नेहरू) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए कहा, ‘‘एक प्रधानमंत्री वह भी थे (नेहरू) जिन्होंने सोमनाथ मंदिर के पुनरूद्धार के लिए जाने से राष्ट्रपति को रोका था। और आज प्रधानमंत्री मोदी स्वयं अयोध्या पहुंचते हैं और अपने कर कमलों से भव्य मंदिर निर्माण का शुभारंभ करते हैं।’’ मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘एक वह प्रधानमंत्री (नेहरू) थे जिन्हें अपनी विरासत पर गर्व नहीं था, और एक मोदी हैं जिन्होंने अपनी विरासत से जुड़ कर पूरे भारत को एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने का संकल्प लिया हुआ है।’’

योगी ने कहा, ‘‘आतंकवाद के साथ कैसे लड़ा जाना चाहिए। भारत विरोधियों के साथ कैसे निपटना चाहिए इसका उदाहरण सबके सामने है। कश्मीर में आतंकवाद की जड़ को सदैव के लिए समाप्त करने में भी प्रधानमंत्री ने कोई गुरेज नहीं दिखायी। यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की क्षमता है।’’ योगी ने कहा, “हम सब गौरावान्वित हैं कि हमारे प्रधानमंत्री आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं।” 

Web Title: Varanasi up cm Yogi Adityanath slammed Jawaharlal Nehru compared him to PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे