वाराणसी ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया ; प्रधानमंत्री को पगड़ी, पीताम्बरी दी गई

By भाषा | Updated: December 13, 2021 20:15 IST2021-12-13T20:15:42+5:302021-12-13T20:15:42+5:30

Varanasi proclaimed Har Har Mahadev; The Prime Minister was given a turban, pitambari | वाराणसी ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया ; प्रधानमंत्री को पगड़ी, पीताम्बरी दी गई

वाराणसी ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया ; प्रधानमंत्री को पगड़ी, पीताम्बरी दी गई

(कुणाल दत्त)

वाराणसी(उत्तर प्रदेश), 13 दिसंबर ‘हर-हर महादेव’ के उदघोष के बीच यहां सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उस समय गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गई जब वह वाराणसी की गलियों से गुजर रहे थे, जिसके दोनों ओर उनकी तस्वीरों और अभिवादन वाले बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए थे।

साधु-संतों और जानी मानी हस्तियों की काफी संख्या में मौजूदगी के बीच मोदी ने काशी विश्वनाथ गलियारा परियोजना के प्रथम चरण का उदघाटन किया। इससे पहले, उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई और मंदिर में पूजा अर्चना की।

सुबह के समय नगर में पहुंचने के बाद, सबसे पहले वह काल भैरव मंदिर गये और वहां पूजा की। इस मंदिर को काशी का कोतवाल कहा जाता है।

कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला फिर इलाके से बाहर गया, इस दौरान स्थानीय बाशिंदे ‘हर-हर महादेव’ और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।

ललिता घाट जाने के लिए जब मोदी की कार तंग गलियों से नदी तट तक जा रही थी तब कई लोगों ने अपनी बालकनी और छज्जे से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई जबकि अन्य ने तिरंगा लहराया।

तंग गलियों ने एसपीजी और स्थानीय पुलिस बल के लिए सुरक्षा व्यवस्था में कड़ी चुनौती पेश की, इस बीच एक व्यक्ति ने काल भैरव मंदिर के पास मोदी को गुलाबी रंग की एक पगड़ी भेंट करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे दूर हटाने की कोशिश की।

तभी मोदी ने कार के अंदर से संकेत किया और व्यक्ति को पास आने दिया तथा उसने प्रधानमंत्री को पगड़ी भेंट की। इस व्यक्ति ने फिर प्रधानमंत्री को एक पीताम्बरी (भगवा अंगवस्त्र) भेंट की, जिसे उन्होंने हाथ जोड़ कर और मुस्कुराते हुए स्वीकार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Varanasi proclaimed Har Har Mahadev; The Prime Minister was given a turban, pitambari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे