वाराणसी फ्लाईओवर हादसे ने इन परिवारों को दिया जीवन भर का गम, परिजनों के आंखों में सूख गए आंसू

By रामदीप मिश्रा | Published: May 16, 2018 08:54 AM2018-05-16T08:54:21+5:302018-05-16T09:05:20+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दो बीम गिरने से मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है। तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

varanasi flyover collapse many people killed suffering family story narendra modi | वाराणसी फ्लाईओवर हादसे ने इन परिवारों को दिया जीवन भर का गम, परिजनों के आंखों में सूख गए आंसू

वाराणसी फ्लाईओवर हादसे ने इन परिवारों को दिया जीवन भर का गम, परिजनों के आंखों में सूख गए आंसू

लखनऊ, 16 मईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुए दर्दनाक हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में कई घरों के चिराग बुझ गए और जीवनभर के लिए दर्द दे गए हैं। मंगलवार को जब सुबह उठे होंगे तो यह नहीं सोचा होगा कि आज उनके जीवन का आखिरी दिन है और शाम तक इस दुनिया को अलविदा कह देंगे। परिजनों को जब इस हादसे की खबर लगी तो आंखों में आंसू सूख गए।

सपना तो सपना ही रह गया

इस हादसे में जिन परिवारों को गम मिला है उनमें बिहार के छपरा जिले के रहने वाले राम बहादुर सिंह का भी परिवार है। वह बनारस के सिंडिकेट बैंक में कार्यरत थे। निर्माणाधीन पुल गिरने की वजह से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी बुरी तरह घायल हो गई। हादसे के समय रामबहादुर वैभव और अपनी पत्नी को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे क्योंकि बेटा कोटा में इंजीनियर बनने के लिए तैयारी कर रहा था। उसका इंजीनियर बनने का ख्वाब अधूरा रह गया।

ये भी पढ़ें-वाराणसी फ्लाईओवर हादसा: मरने वालों की संख्या हुई 20, जांच समिति के प्रमुख ने किया घटनास्थल का दौरा

कार खरीदकर निकले ही थे कि हो गए हादसे के शिकार

बस्ती जिले के रहने वाले अश्विनी ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि जिस कार को वह खरीद रहा है वो इतना दुख देकर जाएगी। जैसे ही कार शोरूम से खरीदकर चंद कदम चले थे कि पुल की बीम उसके ऊपर आ गिरा, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए।

घर के बुझ गए चिराग

इस हादसे ने गाजीपुर  के सहेड़ी गांव के खुशहाल राम के चिराग बुझा दिए। खुशहाल राम अपने बेटों के साथ वाराणसी आए थे। उन्हें अपने बेटे का इलाज करवाना था, जिसके लिए बोलेरो गाड़ी किराए पर करके लाए थे और उसी के ऊपर बीम गिर गया, जिससे पिता खुशहाल राम और उनके बेटे संजय और शिवबचन की मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे में 20 लोगों की हुई मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दो बीम गिरने से मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है। तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार ने घटना की जाँच के लिए जाँच समिति की गठन किया। जाँच समिति के प्रमुख राज प्रताप सिंह ने बुधवार (16 मई) को घटनास्थल का मुआयना किया। मंगलवार (15 मई) शाम करीब छह बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्लाईओवर के दो बीम गिर गये। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुल निर्माण निगम इस 2261 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण 129 करोड़ की लागत से कर रहा था। फ्लाईओवर का जो हिस्सा गिरा है, उसे तीन महीने पहले ही बनाया गया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: varanasi flyover collapse many people killed suffering family story narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे