वंदे भारत एक्सप्रेस में तकनीकी खामी, यात्रियों को करीब एक घंटे तक एसी, पंखे और प्रकाश के बिना काम चलाना पड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 14, 2019 03:38 PM2019-10-14T15:38:36+5:302019-10-14T15:38:36+5:30

ट्रेन में बिजली मुहैया कराने वाले कन्वर्टर फेल होने से यात्रियों को यह परेशानी हुई। उन्होंने बताया कि ट्रेन के एसी ने इलाहाबाद पहुंचने से 10 मिनट पहले शाम चार बजकर 50 मिनट पर काम करना बंद कर दिया। इस खामी को ठीक करने के बाद ट्रेन शाम छह बजे रवाना हुई।

Vande Bharat Express technical shortage, passengers had to work for about an hour without AC, fan and light | वंदे भारत एक्सप्रेस में तकनीकी खामी, यात्रियों को करीब एक घंटे तक एसी, पंखे और प्रकाश के बिना काम चलाना पड़ा

ऐसे आरोप लग रहे थे निर्माण में पारदर्शिता नहीं है और पक्षपात हो रहा है। 

Highlightsइस दौरान ट्रेन में मूलभूत सुविधाएं मौजूद नहीं थी। इससे पहले मार्च में रेलवे की इस महत्वाकांक्षी ट्रेन में आंशिक तौर पर आग लग गई थी। इस साल की शुरुआत में इस स्वचालित इंजन रहित ट्रेन सेट का निर्माण भी रोक दिया गया।

वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में आई तकनीकी खामी की वजह से यात्रियों को करीब एक घंटे तक एसी, पंखे और प्रकाश के बिना काम चलाना पड़ा। अधिकारियों ने जानकारी दी।

ट्रेन में बिजली मुहैया कराने वाले कन्वर्टर फेल होने से यात्रियों को यह परेशानी हुई। उन्होंने बताया कि ट्रेन के एसी ने इलाहाबाद पहुंचने से 10 मिनट पहले शाम चार बजकर 50 मिनट पर काम करना बंद कर दिया। इस खामी को ठीक करने के बाद ट्रेन शाम छह बजे रवाना हुई।

इस दौरान ट्रेन में मूलभूत सुविधाएं मौजूद नहीं थी। इससे पहले मार्च में रेलवे की इस महत्वाकांक्षी ट्रेन में आंशिक तौर पर आग लग गई थी। इस साल की शुरुआत में इस स्वचालित इंजन रहित ट्रेन सेट का निर्माण भी रोक दिया गया क्योंकि ऐसे आरोप लग रहे थे निर्माण में पारदर्शिता नहीं है और पक्षपात हो रहा है। 

Web Title: Vande Bharat Express technical shortage, passengers had to work for about an hour without AC, fan and light

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे