वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! 13 किमी का सफर तय करेंगे 6 मिनट में, कटड़ा के ताराकोट से सांझी छत तक बनेगी रोपवे, हर घंटे 1500 श्रद्धालु करेंगे सफर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 16, 2023 04:42 PM2023-02-16T16:42:53+5:302023-02-16T16:42:53+5:30

कटड़ा के बेस कैंप के ताराकेाट से वैष्णो देवी के दरबार से आधा किमी पहले सांझीछत तक रोपवे की तैयारी आरंभ हो गई है। पहले कदम के तौर पर इसके लिए टेंडर निकाले गए हैं।

Vaishno Devi Temple travel 13 km in 6 minutes, ropeway will be built from Tarakot in Katra to Sanjhi Chhat, 1500 devotees will travel every hour | वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! 13 किमी का सफर तय करेंगे 6 मिनट में, कटड़ा के ताराकोट से सांझी छत तक बनेगी रोपवे, हर घंटे 1500 श्रद्धालु करेंगे सफर

वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! 13 किमी का सफर तय करेंगे 6 मिनट में, कटड़ा के ताराकोट से सांझी छत तक बनेगी रोपवे, हर घंटे 1500 श्रद्धालु करेंगे सफर

Highlightsरोपवे से श्रद्धालु मात्र 6 मिनट में ही 13 किमी का सफर कर वैष्णो देवी के दरबार तक पहुंच जाएंगेसूचना के मुताबिक, इस रोपवे पर 250 करोड़ से अधिक का खर्चा आएगा कटड़ा के बेस कैंप के ताराकेाट से वैष्णो देवी के दरबार से आधा किमी पहले सांझीछत तक रोपवे की तैयारी शुरु

जम्मू: यह सच में उन एक करोड़ के करीब वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी कही जा सकती है जो अभी तक मां भगवती के दर्शनों की खातिर 13 किमी की चढ़ाई चढ़ते हैं और गर्मियों में रात होने का इंतजार करते हैं ताकि वे कड़ी धूप से बच सकें। दरअसल कटड़ा के बेस कैंप के ताराकेाट से वैष्णो देवी के दरबार से आधा किमी पहले सांझीछत तक रोपवे की तैयारी आरंभ हो गई है। 

पहले कदम के तौर पर इसके लिए टेंडर निकाले गए हैं। सूचना के मुताबिक, इस रोपवे पर 250 करोड़ से अधिक का खर्चा आएगा और एक बार बन जाने पर श्रद्धालु मात्र 6 मिनट में ही 13 किमी का सफर कर वैष्णो देवी के दरबार तक पहुंच जाएंगे। कटड़ा से लेकर मां के दरबार की हवाई दूरी 2.4 किमी है जिस पर रोपवे का निर्माण किया जाना है।

अधिकारियों के मुताबिक, यह परियोजना कटरा आधार शिविर के पास ताराकोट से शुरू होगी और सांझीछत पर समाप्त होगी, जो पवित्र मंदिर से आधा किलोमीटर दूर है। रोपवे में 1,500 व्यक्ति प्रति घंटे की क्षमता वाली गोंडोला केबल कार प्रणाली होगी। 5,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित त्रिकुटा पहाड़ों में स्थित, वैष्णो देवी की गुफा रियासी जिले में स्थित है। 

वर्ष 2022 में 91 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा का दौरा किया था, उनमें से अधिकांश ने कटड़ा के आधार शिविर से लगभग 13 किमी की चढ़ाई की थी। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस लिमिटेड ने लगभग 2.4 किलोमीटर के रोपवे के निर्माण के लिए कल बोलियां आमंत्रित कीं, जो यात्रा के समय को केवल छह मिनट तक कम कर सकता है, जिससे श्रद्धालुओं के समय और प्रयासों की बचत होती है।

बीओओटी (बिल्ड, ओन, आपरेट, ट्रांसफर) के आधार पर आधारित, संचालित और रखरखाव करने के लिए, काम को अनुबंध दिए जाने के बाद इस रोपवे को 36 महीने में पूरा करना होगा। रियायत की अवधि 33 वर्ष (निर्माण सहित) होगी जिसे 10 वर्ष की और अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है।
 

Web Title: Vaishno Devi Temple travel 13 km in 6 minutes, ropeway will be built from Tarakot in Katra to Sanjhi Chhat, 1500 devotees will travel every hour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे