वैष्णव ने एसईआर, ईसीओआर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

By भाषा | Published: November 9, 2021 10:58 AM2021-11-09T10:58:08+5:302021-11-09T10:58:08+5:30

Vaishnav holds review meeting with SER, ECoR officials | वैष्णव ने एसईआर, ईसीओआर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

वैष्णव ने एसईआर, ईसीओआर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

झारसुगुड़ा (ओडिशा), नौ नवंबर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के झारसुगुडा में दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) और पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

एक आधिकाारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि सोमवार को हुई बैठक में वैष्णव ने एसईआर क्षेत्र में यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार संबंधी कई कदमों का सुझाव दिया और सुरक्षा मुद्दों पर बल दिया।

ओडिशा में, खासकर झारसुगुड़ा में रेलवे के बुनियादी ढांचा विकास कार्यों संबंधी विभिन्न मामलों पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में एसईआर और ईसीओआर की महाप्रबंधक अर्चना जोशी के अलावा एसईआर, ईसीओआर और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान अधिकारियों ने भी भाग लिया।

विज्ञप्ति में बताया गया कि वैष्णव ने सभी जारी रेल परियोजनाओं को समय पर पूरा किए जाने पर जोर दिया।

बारगढ़ से सांसद सुरेश पुजारी, संबलपुर से सांसद नितेश गंगा देव और विधायक जयनारायण मिश्रा, रेंगाली से विधायक नौरी नायक, सुंदरगढ़ से विधायक कुसुम टेटे और बीरमित्रपुर से विधायक शंकर ओरम ने भी बैठक में भाग लिया और रेल मंत्री से बातचीत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaishnav holds review meeting with SER, ECoR officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे