आईसीएमआर के अध्ययन में कोविड-19 से होने वाली मौत को रोकने में टीका प्रभावशाली साबित हुआ

By भाषा | Updated: July 6, 2021 23:19 IST2021-07-06T23:19:17+5:302021-07-06T23:19:17+5:30

Vaccine proved to be effective in preventing death due to Kovid-19 in ICMR study | आईसीएमआर के अध्ययन में कोविड-19 से होने वाली मौत को रोकने में टीका प्रभावशाली साबित हुआ

आईसीएमआर के अध्ययन में कोविड-19 से होने वाली मौत को रोकने में टीका प्रभावशाली साबित हुआ

चेन्नई, छह जुलाई भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा कोविड रोधी टीके पर किये गए एक अध्ययन में पता चला है कि टीके से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की मौत होने से रोकने में सफलता मिली है। तमिलनाडु पुलिस कर्मियों को टीके की खुराक दी गई थी और उन पर इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिला है।

आईसीएमआर ने मंगलवार को ट्वीट किया कि अध्ययन के अनुसार, कोविड-19 रोधी टीके से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की मौत होने से रोकने के सफलता मिली है।

ट्वीट में कहा गया कि राज्य के पुलिस कर्मियों पर यह 82 प्रतिशत तक प्रभावी सिद्ध हुआ है जिन्होंने एक खुराक ली थी तथा दो खुराक लेने वाले कर्मियों पर यह 95 फीसदी असरदार साबित हुआ है। यह अध्ययन आईसीएमआर राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान तथा वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccine proved to be effective in preventing death due to Kovid-19 in ICMR study

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे