देश में 56 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण : स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: February 6, 2021 21:51 IST2021-02-06T21:51:57+5:302021-02-06T21:51:57+5:30

Vaccination of more than 56 lakh people in the country: Ministry of Health | देश में 56 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में 56 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, छह फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अब तक 56 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है और टीकाकरण के बाद गंभीर प्रतिकूल प्रभाव या मौत हो जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है।

मंत्रालय में अवर सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि अब तक कुल 56,36,868 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें से 52,66,175 स्वास्थ्यकर्मी और 3,70,693 अग्रिम मोर्चे के कर्मी हैं। दो फरवरी को अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया था।

अगनानी ने बताया कि को-विन एप पर दर्ज स्वास्थ्यकर्मियों में 54.7 फीसदी को टीका लगाया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को 2,20,019 लोगों को टीका लगाया गया और अब तक टीकाकरण के बाद गंभीर प्रतिकूल प्रभाव या मौत हो जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में अस्पताल में भर्ती या मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। ’’

अगनानी ने बतया कि बिहार, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्यकर्मियों में टीकाकरण का कवरेज 60 फीसदी रहा जबकि दिल्ली, पंजाब और असम समेत 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में यह 40 फीसदी से कम रहा।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ टीकाकरण अभियान की समीक्षा की।

अवर सचिव ने कहा, ‘‘ उन्होंने (स्वास्थ्य सचिव ने) राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों को कवरेज बढ़ाने, प्रति सत्र लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने और टीके की बर्बादी कम से कम करने की सलाह दी।’’

उन्होंने कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 20 फरवरी तक सभी स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक देने का काम पूरा कर लेने और छूट गये ऐसे लोगों को 25 फरवरी तक खुराक दे देने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination of more than 56 lakh people in the country: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे