उत्तर पश्चिम रेलवे के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण बुधवार से

By भाषा | Updated: January 25, 2021 19:13 IST2021-01-25T19:13:54+5:302021-01-25T19:13:54+5:30

Vaccination of health workers of North Western Railway from Wednesday | उत्तर पश्चिम रेलवे के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण बुधवार से

उत्तर पश्चिम रेलवे के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण बुधवार से

जयपुर, 25 जनवरी उत्तर पश्चिम रेलवे अपने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण की शुरुआत 27 जनवरी से करेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्रीय अस्पताल, जयपुर को टीकाकरण केंद्र बनाया है।

प्रवक्ता के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे में पहले चरण में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक टीकाकरण किया जाएगा। यह टीकाकरण राज्य सरकार के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की देखरेख में किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीके के प्रति चार जनवरी से जागरुक किया जा रहा है तथा इसके लिए समुचित प्रशिक्षण भी दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में केंद्रीय चिकित्सालय पर कुल 1188 कोविड-19 मरीजों ने अब तक रिपोर्ट किया है। केंद्रीय अस्पताल में राज्य सरकार के समन्वय से टीकाकरण का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination of health workers of North Western Railway from Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे