गुजरात के दस जिलों में 18-45 आयुवर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण शुरू
By भाषा | Updated: May 1, 2021 15:49 IST2021-05-01T15:49:20+5:302021-05-01T15:49:20+5:30

गुजरात के दस जिलों में 18-45 आयुवर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण शुरू
अहमदाबाद, एक मई गुजरात के दस जिलों में शनिवार को 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया। इस दौरान टीकाकरण केन्द्रों के बाहर इस आयु वर्ग के लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करते दिखे।
अधिकारियों ने कहा कि महामारी से सबसे अधिक प्रभावित जिलों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, कच्छ, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है।
उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने टीका निर्माताओं को 2.5 करोड़ खुराकों का ऑर्डर दिया था, जिसमें से राज्य को केवल तीन लाख खुराकें मिली हैं, इसलिये सीमित जिलों में अभियान शुरू किया गया है।
अहमदाबाद में एक केन्द्र पर टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्ति ने कहा, ''टीकाकरण महामारी से पार पाने का एकमात्र रास्ता है। मैं लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।