ओडिशा में कोविशील्ड खुराकों की 'कमी' के कारण 11 जिलों में टीकाकरण अभियान रोका गया

By भाषा | Updated: June 30, 2021 16:44 IST2021-06-30T16:44:35+5:302021-06-30T16:44:35+5:30

Vaccination campaign halted in 11 districts due to 'shortage' of Covidshield doses in Odisha | ओडिशा में कोविशील्ड खुराकों की 'कमी' के कारण 11 जिलों में टीकाकरण अभियान रोका गया

ओडिशा में कोविशील्ड खुराकों की 'कमी' के कारण 11 जिलों में टीकाकरण अभियान रोका गया

भुवनेश्वर, 30 जून ओडिशा सरकार ने कोविशील्ड खुराकों की ''भारी किल्लत'' के चलते बुधवार को 11 जिलों में कोविड-19 टीकाकरण रोक दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अंगुल, बालांगीर, बालासोर, भद्रक, ढेंकनाल, गंजाम, झारसुगुड़ा, केन्द्रपाड़ा, कोरापुट और सोनपुर में दिन में टीकाकरण की कवायद अस्थायी रूप से रोक दी गई।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अधिकारियों से कोविड ​​-19 की संभावित तीसरी लहर से पहले टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा था, जिसके बाद अधिकारी 21 जून से हर दिन 3 लाख से अधिक पात्र लाभार्थियों को टीकों की खुराक दे रहे थे।

एक अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को केवल 1.18 लाख खुराकें प्रदान कीं।

भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में लोगों को कोवैक्सीन की खुराक दी जा रही है जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में कोविशील्ड वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ''मंगलवार को, केंद्रपाड़ा और बालासोर में टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया । आज, अधिकारियों ने खुराक की भारी कमी के कारण 11 जिलों में टीकाकरण कार्यक्रम रोक दिया है। राज्य के पास आज सुबह तक कोविशिल्ड की 38,380 शीशियों का भंडार था और अगला आवंटन 2 जुलाई को होने की संभावना है।''

अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एन के दास ने हाल ही में केंद्र से जून में टीकाकरण कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कम से कम 6 लाख खुराक आवंटित करने का अनुरोध किया था।

उन्होंने कहा कि ओडिशा में अब तक कुल 1.18 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

ओडिशा में बुधवार को संक्रमण के 3,3 71 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,09,800 हो गई। इसके अलावा कम से कम 48 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 4,018 तक पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination campaign halted in 11 districts due to 'shortage' of Covidshield doses in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे