आंध्र व तेलंगाना में टीके की कमी की वजह से 18-44 वर्ष के लिए टीकाकरण अभियान में विलंब हो सकता है

By भाषा | Published: April 29, 2021 06:46 PM2021-04-29T18:46:25+5:302021-04-29T18:46:25+5:30

Vaccination campaign for 18-44 years may be delayed due to lack of vaccines in Andhra and Telangana | आंध्र व तेलंगाना में टीके की कमी की वजह से 18-44 वर्ष के लिए टीकाकरण अभियान में विलंब हो सकता है

आंध्र व तेलंगाना में टीके की कमी की वजह से 18-44 वर्ष के लिए टीकाकरण अभियान में विलंब हो सकता है

हैदराबाद/अमरावती, 29 अप्रैल कोविड-19 रोधी टीके की कमी से जूझ रहे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक मई से 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने की संभावना नहीं है।

तेलंगाना जन स्वास्थ्य के महानिदेशक जी श्रीनिवास राव ने पीटीआई-भाषा से कहा कि राज्य सरकार टीका निर्माताओं के संपर्क में है लेकिन इसे लेकर कोई निश्चितता नहीं है कि टीकाकरण के लिए स्टॉक कब उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान शुरू करने की कोई संभावना नहीं हैं।

राव ने कहा, “ हम टीके की तलाश में हैं। हमें करीब चार करोड़ खुराक की जरूरत है। ”

उन्होंने यह भी कहा कि टीका निर्माताओं ने उन्हें यह आश्वासन नहीं दिया है कि उन्हें कब टीके की आपूर्ति की जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए चल रहा टीकाकरण अभियान जारी रहेगा, क्योंकि इसके लिए टीके की आपूर्ति केंद्र सरकार की ओर से हो रही है।

आंध्र प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, टीका निर्माताओं से टीके की खरीद में देरी की वजह से एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकता है।

अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्माताओं को टीके की आपूर्ति के लिए पत्र लिखा था और अभी उनसे कोई पुष्टि नहीं मिली है। उन्होंने संकेत दिया कि 18-44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण में देर हो सकती है।

देश में कोरोना वायरस के बेहताशा मामले आने के बीच सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने की अनुमति दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination campaign for 18-44 years may be delayed due to lack of vaccines in Andhra and Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे