केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने राफेल मामले पर कांग्रेस की नीयत को लेकर उठाये सवाल, अनिल अंबानी पर नहीं दिया कोई जवाब

By भाषा | Published: December 16, 2018 07:57 PM2018-12-16T19:57:23+5:302018-12-16T20:18:30+5:30

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह राफेल के मुद्दे पर बार-बार झूठ बोलकर उसे सच साबित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अब तो हालात ये हो गये हैं कि वे (कांग्रेसी नेता) उच्चतम न्यायालय जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर भी उंगली उठा रहे हैं।

V K SINGH attacked on congress on rafael deal, no comment on Anil Ambani | केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने राफेल मामले पर कांग्रेस की नीयत को लेकर उठाये सवाल, अनिल अंबानी पर नहीं दिया कोई जवाब

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने राफेल मामले पर कांग्रेस की नीयत को लेकर उठाये सवाल, अनिल अंबानी पर नहीं दिया कोई जवाब

रॉफेल सौदे से जुडे सारे विवादों को खारिज करते हुए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने रविवार को कहा कि अब कांग्रेस के नेता सुप्रीम कोर्ट जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर भी उंगली उठा रहे हैं जिससे उनकी नीयत शक के घेरे में आ जाती है।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने हालांकि उद्योगपति अनिल अंबानी की फर्म से जुड़े उस प्रश्न का उत्तर देने से इंकार कर दिया जिसमें उनसे पूछा गया कि पूर्व सेना प्रमुख और रक्षा विशेषज्ञ होने के नाते उनकी नजर में क्या हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की अनदेखी किया जाना ठीक है। उन्होंने कहा, ‘‘इस सवाल का जवाब राफेल विमान बनाने वाली दसॉल्ट कंपनी से पूछें तो अच्छा रहेगा।’’अंबानी की फर्म को ऑफसेट पार्टनर चुने जाने में भारत सरकार की सिफारिश के संबंध में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद द्वारा दिये गये बयान के बारे में पूछे जाने पर जनरल सिंह ने कहा कि ये आरोप फ्रांस की सरकार पहले ही खारिज कर चुकी है।

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह राफेल के मुद्दे पर बार-बार झूठ बोलकर उसे सच साबित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अब तो हालात ये हो गये हैं कि वे (कांग्रेसी नेता) उच्चतम न्यायालय जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर भी उंगली उठा रहे हैं।

सिंह ने जोर देकर कहा कि राफेल जैसे मामलो में जहां सरकारों के बीच सौदा हुआ है, उसमें बिचौलिये की कोई भूमिका नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह दुख का विषय है कि उच्चतम न्यायालय में वकालत करने वाले लोग अब खुद ही न्यायाधीश बनकर फैसला सुना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संसद में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती और बाहर इस मुद्दे पर झूठ बोल रही है ।

उन्होंने कहा कि राफेल सौदे में भारत को वित्तीय लाभ मिला है और कांग्रेस को यह बात समझनी चाहिए। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस से सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या गांधी परिवार उच्चतम न्यायालय से भी ऊपर है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में वायु सेना की क्षमता में कमी आयी है और इसके लिये भी कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार ही जिम्मेदार है ।

Web Title: V K SINGH attacked on congress on rafael deal, no comment on Anil Ambani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे