Uttarkashi Tunnel Collapse: NDRF डीजी अतुल करवाल ने कहा, "आज ही बचाव कार्य होगा पूरा"

By आकाश चौरसिया | Published: November 23, 2023 01:23 PM2023-11-23T13:23:48+5:302023-11-23T13:48:40+5:30

उत्तरकाशी सुरंग ढहने में चल रहे बचाव कार्य पर पैनी नजर बनाए रखे एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि आज ही राहत कार्य पूरा हो जाएगा और फंसे 41 श्रमिकों को सुरंग से सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।

Uttarkashi Tunnel Collapse NDRF DG Atul Karwal said Rescue work will be completed today itself | Uttarkashi Tunnel Collapse: NDRF डीजी अतुल करवाल ने कहा, "आज ही बचाव कार्य होगा पूरा"

फाइल फोटो

Highlightsआज ही बचाव कार्य होगा पूरा- एनडीआरएफ डीजी 41 श्रमिकों के बचाव के लिए चल रहा है राहत कार्य इस काम पर नजर बनाए रखने के लिए खुद पुष्कर सिंह धामी पहुंच चुके हैं

Uttarkashi Tunnel Accident: 41 नडीआरएफ के डीजी अतुल कारवाल ने कहा 41 श्रमिकों के लिए चल रहा बचाव कार्य आज पूरा हो जाएगा। इस कार्य में कई एजेंसी लगातार काम कर रही है और खुद अंतरराष्ट्रीय रेस्कयू एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स भी पूरी कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं। यहीं नहीं राहत कार्य की प्रगति को देखने के लिए कुछ देर पहले वैज्ञानिक आरडी द्विवेदी भी पहुंच गए हैं। 

डीजी एनडीआरएफ के मुताबिक, ढही सिल्क्यारा सुरंग की ओर से ऑगर मशीन वहां पर फिर से ऑपरेट कर रही है। हमारे अनुमान के अनुसार, 2-3 पाइप 6 मीटर अंदर तक पहुंचा दिए गए हैं। हम आशा कर रहे हैं कि राहत कार्य शाम तक पूरा हो जाएगा और श्रमिकों को बाहर निकाल लेंगे, लेकिन इस काम बस कोई मुसीबत नहीं आने पाए। 

अगले 1 घंटे में 3 मीटर तक पहुंच जाएगी ऑगर मशीन
खबरों की मानें तो टनल के 2 किलोमीटर तक बन चुके हिस्से में श्रमिक फंसे हुए हैं, जो कंक्रीट कार्य सहित पूरी हो गई है और यही श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान कर रही है। रेस्कयू टीम ने बताया कि ढही सुरंग की ओर से राहत कार्य को ऑपरेट किया जा रहा है। बताया गया कि ऑगर मशीन ढहे हिस्से में 3 मीटर तक एक घंटे के अंदर चली जाएगी, जिसमें पहले तक कई परेशानी का सामना करना पड़ा था।  

 

डीजी अतुल करवाल ने कहा कि हमारी टीम तैयार है और मैं आशा कर रहा हूं कि हमारी क्षमता के अनुसार श्रमिकों को जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा। उत्तरकाशी डीएम के अनुसार यहां पर राहत बचाव कार्य पिछले 12 दिनों से जारी है और अब हम इसमें सफलता जल्द पाएंगे और हमारी मशीन बस कुछ दूरी पर ही हैं। 

Web Title: Uttarkashi Tunnel Collapse NDRF DG Atul Karwal said Rescue work will be completed today itself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे