Uttarkashi Tunnel Collapse: 24 घंटे कैसे गुजरे, मजदूरों ने वाकी-टॉकी से की बात, युद्धस्तर पर जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

By धीरज मिश्रा | Published: November 13, 2023 10:53 AM2023-11-13T10:53:55+5:302023-11-13T10:58:57+5:30

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सिलक्यारा टनल में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। टनल में मलवा हटाने का कार्य लगातार जारी है। वायरलेस वाकी-टॉकी से अंदर फंसे मजदूरों से सम्पर्क हुआ है, सभी के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है।

Uttarkashi Tunnel Collapse 40 workers talked through walkie talkie | Uttarkashi Tunnel Collapse: 24 घंटे कैसे गुजरे, मजदूरों ने वाकी-टॉकी से की बात, युद्धस्तर पर जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

photo credit twitter

Highlightsउत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैंटनल में फंसे मजदूरों से वायरलेस वाकी-टॉकी से सम्पर्क किया गया मजदूरों को खाना और ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है

Uttarkashi Tunnel Collapse: सिलक्यारा टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं। प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि 
सिलक्यारा टनल में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। टनल में मलवा हटाने का कार्य लगातार जारी है। वायरलेस वाकी-टॉकी से अंदर फंसे मजदूरों से सम्पर्क हुआ है। सभी के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है।

मजदूरों के लिये कैम्प्रेसर के माध्यम से कुछ खाने के पैकेट अंदर भिजवाये गये हैं। टनल में पानी के पाइप के जरिये लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि दीपावली के मौके पर टनल धंसने से करीब 40 मजदूर अंदर फंस गए। फिलहाल, 24 घंटे बीत चुके हैं और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन की कई टीम मौके पर राहत बचाव कार्य में लगी है।
 
सीएम धामी टनल के पास राहत बचाव कार्य का निरीक्षण करेंगे

सिल्कयारा टनल में चल रहे बचाव और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह 11.15 बजे यहां आएंगे।सिल्कयारा के पास एक सुरंग से भूस्खलन की घटना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसकी जानकारी उत्तराखंड सीएमओ की ओर से दी गई है।

एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट करमवीर सिंह भंडारी ने बताया कि सुरंग के अंदर फंसे सभी 40 लोग सुरक्षित हैं, हमने उन्हें पानी और खाना मुहैया कराया है। बचाव कार्य जारी है। मलबा गीला होने के कारण हमें थोड़ी दिक्कत हो रही है। लेकिन हमारी टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है और बचाव कार्य जारी है।

उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरंग के अंदर 40 लोग फंसे हुए हैं। सभी सुरक्षित हैं, हमने उन्हें ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है। वर्तमान स्थिति यह है कि कल हमने सुरंग के अंदर फंसे लोगों के साथ बातचीत की। हम सुरंग के अंदर लगभग 15 मीटर तक चले गए हैं, और लगभग 35 मीटर अभी भी तय करना बाकी है।

हर कोई सुरक्षित है, हमने उन्हें ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है। हम सुरंग के अंदर जाने के लिए बग़ल में अपना रास्ता बना रहे हैं।

Web Title: Uttarkashi Tunnel Collapse 40 workers talked through walkie talkie

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे