Uttarakhand: देहरादून में भयंकर तबाही, पीएम मोदी और अमित शाह ने CM धामी को लगाया फोन, स्थिति का लिया जायजा
By अंजली चौहान | Updated: September 16, 2025 10:19 IST2025-09-16T10:14:25+5:302025-09-16T10:19:04+5:30
Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "घरों और सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है। जनजीवन प्रभावित हुआ है। हम चीजों को पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं। कई जगहों पर कनेक्टिविटी बाधित हुई है। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। हमारे सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह मुझसे बात की और सारी जानकारी ली। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। हम इस आपदा में प्रभावित लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं।"

Uttarakhand: देहरादून में भयंकर तबाही, पीएम मोदी और अमित शाह ने CM धामी को लगाया फोन, स्थिति का लिया जायजा
Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड में रात भर हुई बारिश के बाद देहरादून में मंगलवार तड़के बादल फटने से तबाही मच गई। देहरादून और उसके आस-पास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है जिसमें कई कारें, घर और दुकानें बह गई। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन की है। पीएम और गृहमंत्री ने उत्तराखंड में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah spoke with Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami over the phone today to get a detailed update on the situation arising from heavy rainfall in Uttarakhand. They assured all possible assistance, emphasising that the…
— ANI (@ANI) September 16, 2025
उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और इस बात पर ज़ोर दिया कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड के साथ पूरी तरह खड़ी है। सीएमओ की ओर से कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह सक्रिय है और युद्धस्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है।
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: Students trapped amid waterlogging at Dev Bhoomi Institute Ponda on Dehradun-Vikasnagar road are being evacuated to safer places: SDRF
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(Source: SDRF) pic.twitter.com/0vtMrfmHjJ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण कुछ दुकानों के क्षतिग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।"
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "There has been a lot of damage to houses and government properties. Livelihood is affected. We are working to get things back on track. Connectivity has been disrupted at several places. The water level of rivers has… https://t.co/QGjZIjEIn7pic.twitter.com/IIUOnFnDzL
— ANI (@ANI) September 16, 2025
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, ‘‘देहरादून में सहस्त्रधारा और माल देवता तथा मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं। देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में टीम राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं, और 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
#WATCH | Uttarakhand: Cloudburst in Sahastradhara has led to heavy flooding; visuals show cars buried in debris.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
People shift to safer places as floods triggered by the heavy rainfall cause severe damage to their houses. pic.twitter.com/0nMZf2qUCz
बता दें कि मंगलवार तड़के देहरादून में भारी बारिश के कारण बादल फटने से दो लोग लापता हो गए। इस घटना में कई घर नष्ट हो गए और कारें व दुकानें बह गईं।
बादल फटने की यह घटना देर रात हुई और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। दोनों लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव और राहत अभियान जारी है।
#WATCH | Uttarakhand: Due to the heavy rainfall since last night, the bridge near Fun Valley and Uttarakhand Dental College on the Dehradun–Haridwar National Highway has been damaged.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(Source: Police) pic.twitter.com/4dHTscMg7G