Uttarakhand Election 2022: पूर्व CDS बिपिन रावत के भाई विजय रावत बीजेपी में शामिल, लड़ेंगे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 19, 2022 05:51 PM2022-01-19T17:51:39+5:302022-01-19T19:03:11+5:30

Uttarakhand Election 2022:दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल (सेवानिवृत्त) विजय रावत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

Uttarakhand Election 2022 Late CDS General Bipin Rawat younger brother Colonel Vijay Rawat retired joins BJP Delhi | Uttarakhand Election 2022: पूर्व CDS बिपिन रावत के भाई विजय रावत बीजेपी में शामिल, लड़ेंगे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

पीएम मोदी की दूरदृष्टि और सोच बहुत बुद्धिमान और भविष्यवादी है।

Highlightsउत्तराखंड के सीएम का विजन पसंद है।पिता सेवानिवृत्त होने के बाद बीजेपी के साथ थे।

Uttarakhand Election 2022: दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) दिल्ली में भाजपा में शामिल हुए। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सदस्यता दिलवाई। रावत ने कहा कि मैं उत्तराखंड के लोगों की सेवा करूंगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हुए हैं। राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर आप ने भाजपा की सदस्यता हासिल की है। आपके आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी।

राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। विजय रावत ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा का काम करने का तरीका बहुत प्यारा है और यही एक पार्टी है जो वास्तव में देश का भला करना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की सोच भी बहुत अच्छी है।’’ ज्ञात हो कि पिछले साल एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित कई अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था। ऐसी अटकलें थीं कि रावत के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद विजय रावत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उत्तराखंड के सीएम से मुलाकात करते हुए, विजय रावत ने कहा कि मुझे राज्य के लिए उत्तराखंड के सीएम का विजन पसंद है। यह मेरे भाई के दिमाग में जो कुछ भी था, उससे मेल खाता है। बीजेपी की भी यही मानसिकता है।

पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्नल रावत ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की 'बुद्धिमान और भविष्यवादी दृष्टि' की प्रशंसा करते हैं। कर्नल विजय रावत ने कहा, "मैं आभारी हूं कि मुझे बीजेपी में शामिल होने का मौका मिला। मेरे पिता सेवानिवृत्त होने के बाद बीजेपी के साथ थे और अब मुझे मौका मिला है। पीएम मोदी की दूरदृष्टि और सोच बहुत बुद्धिमान और भविष्यवादी है।"

Web Title: Uttarakhand Election 2022 Late CDS General Bipin Rawat younger brother Colonel Vijay Rawat retired joins BJP Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे