हेलीकॉप्टर हादसे टला, बाल-बाल बचे उत्तराखंड CM

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 19, 2018 07:01 PM2018-02-19T19:01:01+5:302018-02-20T15:00:25+5:30

सीएम त्रिवेंद्र सिंह हेलीकॉप्टर के पायलट की सूझबूझ की वजह से यह दुर्घटना टल सकी।

uttarakhand cm trivendra singh rawat escapes helicopter crashes | हेलीकॉप्टर हादसे टला, बाल-बाल बचे उत्तराखंड CM

हेलीकॉप्टर हादसे टला, बाल-बाल बचे उत्तराखंड CM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक बड़े हेलीकॉप्टर दुर्घटना होने से बच गए हैं। वह रविवार को हेलीकॉप्‍टर से उत्‍तरकाशी से देहरादून आ रहे थे। यह दुर्घटना तब होने वाली थी जब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतर रहा था। लेकिन पायलट की चतुराई से यह बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद वहां पुलिस और सेना में घटना को लेकर बहस होने लगी।

बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तरकाशी जिले के सावंणी गांव में गांव में एक कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आ रहे थे। उनका हेलीकॉप्‍टर देहरादून स्थित सेना के जीटीसी हेलीपैड पर उतर रहा था। इस हेलीपैड पर दो ड्रम रखे थे। इनके कारण हेलीकॉप्टर को उतरने में परेशानी हुई। हालांकि किसी के हताहत की खबर नहीं आई है। सीएम रावत को सुरक्षित हेलीकॉप्टर से उतार लिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल 

सीएम त्रिवेंद्र सिंह उत्तरकाशी के सावंणी गांव में अग्निकांड से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री चेक देने के लिए गए थे। जैसा कि हैलीपैड के नीचे दो ड्रम रखे हुए थे। इनके सामने आने से हेलीकॉप्टर को उतरने में दिक्कत हुई। पायलट ने बहुत चतुराई से उन ड्रमों से बचाकर हेलीकॉप्टर को उतारा। मामले की जांच के लिए सचिवालय ने उच्चस्तरीय जांच बैठा दी है। मामले की शिकायत गृह मंत्रालय से भी की गई है। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और सेना के जवानों में बहस भी हुई।

इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर सावंणी गांव में हुए अग्रिकांड पीड़ितों के प्रति दुख व्यक्त किया था। इसके अलावा उन्होंन कहा था कि उत्तरकाशी के सावणी गांव में हुए अग्निकांड पर दुःख व्यक्त करता हूं। प्रभावित परिवारों को युद्धस्तर पर राहत व सहायता पहुंचाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं। प्रभावितों को आवश्यक दवाईयां व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं।


 मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने इस संबंध में थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही इसकी प्रति अपर पुलिस महानिदेशक (अभियोजन और सुरक्षा) को देकर जरूरी कार्रवाई के लिए लिखा है। 

Web Title: uttarakhand cm trivendra singh rawat escapes helicopter crashes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे