धामी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक कल, सीएम ने उत्तराखंड को लेकर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: March 23, 2022 04:06 PM2022-03-23T16:06:22+5:302022-03-23T16:08:37+5:30

देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम कल कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। उसके जरिए हम बहुत सारी जानकारी देंगे।

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says on March 24 we will have our first cabinet meeting | धामी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक कल, सीएम ने उत्तराखंड को लेकर कही ये बात

धामी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक कल, सीएम ने उत्तराखंड को लेकर कही ये बात

Highlightsसीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। धामी ने ये भी कहा कि जो भी हमने संकल्प लिए हैं, उसपर आज से ही हमारी सरकार काम करना शुरू करेगी।सीएम धामी कल कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे।

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। वहीं, धामी ने दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तराखंड के सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद कहा कि कल 24 मार्च को पहली कैबिनेट मीटिंग होगी। आगामी दशक उत्तराखंड का होगा और हम इसे ऐसा करने के लिए दृढ़ हैं। हम अपने राज्य के विकास के लिए आज से काम करना शुरू कर देंगे। 

बता दें कि आज 46 वर्षीय धामी को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ​गुरमीत सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। धामी के साथ आठ अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इनमें से सतपाल महाराज, गणेश जोशी, धनसिंह रावत, सुबोध उनियाल और रेखा आर्य भाजपा नीत पूर्ववर्ती सरकारों का भी हिस्सा रहे हैं। वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ​सहित तीन नए चेहरों को भी धामी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। मंत्रिमंडल में स्थान पाने वाले दो अन्य नए चेहरे सौरभ बहुगुणा और चंदन रामदास हैं। सौरभ पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र हैं।

उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को घोषित परिणाम में भाजपा ने 47 सीटों पर जीत हासिल कर दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्तासीन होने का इतिहास रचा है। हालांकि, ‘उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ नारे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा की अगुवाई करने वाले धामी स्वयं अपनी परंपरागत सीट खटीमा से हार गए। इसके बावजूद पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने राज्य में सत्ताय की बागडोर उन्हें थमा कर अपना भरोसा जताया है।

Web Title: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says on March 24 we will have our first cabinet meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे