उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजन की लागू; मेधावी छात्रों को मिलेंगे हर महीने 5000 रुपए, कौन छात्र होंगे लाभान्वित, जानें

By अनिल शर्मा | Published: June 1, 2023 10:30 AM2023-06-01T10:30:32+5:302023-06-01T13:44:41+5:30

बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना (‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना’) को मंजूरी दी थी।

Uttarakhand CM Dhami implements higher education scholarship scheme Meritorious students will get 5000 rupees monthly | उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजन की लागू; मेधावी छात्रों को मिलेंगे हर महीने 5000 रुपए, कौन छात्र होंगे लाभान्वित, जानें

उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजन की लागू; मेधावी छात्रों को मिलेंगे हर महीने 5000 रुपए, कौन छात्र होंगे लाभान्वित, जानें

Highlightsसत्र 2023-24 से डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति हर पाठ्यक्रम में प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले छात्रों को दी जाएगी। छात्रों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे।

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों और सरकारी कॉलेजों में स्नातक तथा स्नातकोत्तर के मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना को लागू कर दी। इसके तहत सरकारी डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के मेधावी छात्रों को प्रति माह अधिकतम 5000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी।

गौरतलब है कि बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना (‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना’) को मंजूरी दी थी। मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने बताया कि सत्र 2023-24 से डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति हर पाठ्यक्रम में प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले छात्रों को दी जाएगी।

प्रदेश के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह ने बताया कि 2023-24 शैक्षणिक सत्र से लागू होने वाली योजना से राज्य विश्वविद्यालय और सरकारी कॉलेजों में किसी भी नियमित पाठ्यक्रम के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र लाभान्वित हो सकते हैं।

यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अपनी इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों को यह छात्रवृत्ति मिल सकती है। जबकि दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों को पिछले साल 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी होने तथा कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने पर यह छात्रवृत्ति मिलेगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक स्नातक पाठ्यक्रम में किसी विषय में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को क्रमश: तीन हजार, दो हजार और डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। हालांकि, इसके लिए छात्रों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे। अगर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम दो साल का है तो पहले साल प्राप्त अंकों के आधार पर शीर्ष तीन स्थानों पर रहने वाले छात्रों को क्रमश: 5000,3000 और 2000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

प्रदेश के मुख्य सचिव ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रम के आखिर में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को एक मुश्त 35 हजार, 25 हजार और 20 हजार रुपये भी मिलेंगे। स्नातकोत्तर पाठयक्रम के आखिर में भी प्राप्तांकों का कुल प्रतिशत निकाला जाएगा तथ प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले छात्रों को एक मुश्त प्रोत्साहन राशि के रूप में 60 हजार, 35 हजार और 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए दो किश्तों में दी जाएगी।इस योजना से राज्य सरकार के खजाने पर सालाना 17 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

Web Title: Uttarakhand CM Dhami implements higher education scholarship scheme Meritorious students will get 5000 rupees monthly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे