Coronavirus Update: उत्तराखंड की सीमा होगी सील, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए संकेत

By मनाली रस्तोगी | Published: March 23, 2020 03:52 PM2020-03-23T15:52:45+5:302020-03-23T15:53:49+5:30

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हो रहे लॉकडाउन के कारण जल्द ही राज्य की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।

Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat gave statement on Coronavirus Lockdown | Coronavirus Update: उत्तराखंड की सीमा होगी सील, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए संकेत

उत्तराखंड की सीमाओं को किया जाएगा सील! (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsजल्द उत्तराखंड की सीमाओं को पूरी तरह से कर दिया जाएगा सील।सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से की अपील, कहा- जो जहां भी है, वहीं रुके।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने पूरे प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है। रविवार को सोशल मीडिया पर मुख्‍यमंत्री ने यह जानकारी दी थी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा था कि राज्य के लॉकडाउन होने के बाद भी जनता को आवश्‍यक सेवाएं प्रदान की जाएंगी। मगर इस दौरान बाकी सभी सेवाएं अगले आदेश तक स्‍थगित रहेंगी।

वहीं, अब एक बार फिर मुख्‍यमंत्री रावत ने कोविड-19 (COVID-19) की वजह से हुए लॉकडाउन पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'अभी तक निजी वाहनों को प्रदेश में आवाजाही करने का अवसर प्राप्त है क्योंकि लोग उत्तराखंड में अपने घरों में आ रहे हैं, लेकिन हम बहुत जल्द ही राज्य की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर देंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि जो जहां भी रहें, वहीं रुकें।'

बताते चलें कि कुछ समय पहले सीएम रावत ने कहा था, 'कोरोना जैसी महामारी से एकसाथ निपटने के लिए जरुरी है कि प्रदेश की जनता अपने-अपने घरों में रहे और सरकार के साथ सहयोग करे।' इसके अलावा मुख्‍यमंत्री रावत ने जनता को भरोसा दिलाया कि जितने समय तक वह लॉकडाउन रहेंगे, तब तक हर प्रदेशवासी की खाद्यान्‍न और स्वास्थ्य जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। 

Web Title: Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat gave statement on Coronavirus Lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे