उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत हल्के बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: December 27, 2020 23:17 IST2020-12-27T23:17:43+5:302020-12-27T23:17:43+5:30

Uttarakhand Chief Minister Rawat hospitalized after complaining of mild fever | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत हल्के बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत हल्के बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

देहरादून, 27 दिसंबर कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को रविवार को सरकारी दून अस्पताल में भर्ती किया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि हल्का बुखार आने के बाद रावत देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल गए थे जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और उनके विभिन्न परीक्षण किए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद वह स्वयं गृह एकांतवास में चले गए थे। रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand Chief Minister Rawat hospitalized after complaining of mild fever

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे