उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 58.97 फीसद मतदान

By भाषा | Published: October 6, 2019 07:08 AM2019-10-06T07:08:29+5:302019-10-06T07:08:29+5:30

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 58.97 फीसद मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार अपराह्न चार बजे तक 58.97 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला।

Uttarakhand: 58.97 percent voting in first phase of panchayat elections | उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 58.97 फीसद मतदान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 58.97 फीसद मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार अपराह्न चार बजे तक 58.97 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला।

अधिकारियों के मुताबिक मतदान पांच बजे समाप्त हुआ।

मतदान का अंतिम आंकड़ा आने में कुछ वक्त लगेगा। राज्य के 12 जिलों में 30 विकास प्रखंडों में चुनाव हो रहे हैं।

इस चुनाव में 14,58,399 मतदाता हैं। पंचायत चुनाव तीन चरण में होने हैं। अंतिम चरण में 16 अक्टूबर को मतदान होगा। 

Web Title: Uttarakhand: 58.97 percent voting in first phase of panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे