लखीमपुर खीरी : किसानों के साथ बर्बरता का एक और वीडियो आया सामने, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान लोगों को रौंदा गया, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: October 7, 2021 08:55 AM2021-10-07T08:55:50+5:302021-10-07T08:58:34+5:30

लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता का एक और वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें किसानों पर पीछे से एक जीप ने हमला किया और लोगों को कुचल डाला , इसके बाद दो एसयूवी भी पीछे से निकलती है ।

uttar pradesh up lakhimpur kheri jeep runs over protesting farmers new viral video full watch | लखीमपुर खीरी : किसानों के साथ बर्बरता का एक और वीडियो आया सामने, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान लोगों को रौंदा गया, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकिसानों के साथ बर्बरता का एक और वीडियो आया सामने शांतिपूर्ण किसानों पर पीछे से चलाई गई जीप किसानों ने जीप में सवार लोगों की पिटाई की

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत को तीन दिन बीत चुके हैं । घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर कई दावों के साथ सामने आए हैं । ऐसा ही एक वीडियो प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह के ऊपर एक जीप को दौड़ते हुए दिखाया जा रहा है । इस क्लिप को कई विपक्षी नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था ।

अब उसी वीडियो का एक और क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो रविवार दोपहर यूपी के लखीमपुर खीरी में क्या हुआ, इसके बारे में अधिक खुलासा कर सकता है। 

इस नए वीडियो में किसानों को काले झंडे पकड़े हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है । तभी एक तेज रफ्तार जीप उन्हें कुचल देती है । जीप के बाद एक काली एसयूवी और फिर एक सफ़ेद एसयूवी भी पार होती है । आपको बताते दें कि दोनों एसयूवी घटनास्थल से भागने में सफल रहती है जबकि जीप का चालक नियंत्रण खोने की वजह से वाहन को रोक देता है । 

उनके साथी प्रदर्शनकारियों को कार से कुचलने के तुरंत बाद, कई स्थानीय लोगों को लाठी-डंडों के साथ जीप की ओर भागते देखा जा सकता है । जीप के चालक की पहचान हरिओम के रूप में हुई है, जो इस हिंसा में मारे गए चार लोगों में शामिल है ।

घटनास्थल की तस्वीरों और वीडियो ने बाद में पुष्टि की कि जीप में आग लगा दी गई और उसमें सवार लोगों की पिटाई भी की गई ।
किसान संगठनों ने आरोप लगाया है कि घटना के समय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (MoS) अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा तीन वाहनों में से एक के अंदर थे । यूपी पुलिस ने आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है । हालांकि, आशीष मिश्रा ने आरोपों का खंडन करते हुए दावा किया कि वह पूरे दिन एक सुनियोजित कार्यक्रम में थे।

सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी में आठ लोगों की जान लेने वाली हिंसा का स्वत: संज्ञान लिया है। मामले को चीफ जस्टिस एनवी रमना की अगुवाई वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है और गुरुवार को इस पर सुनवाई होगी । 
 

Web Title: uttar pradesh up lakhimpur kheri jeep runs over protesting farmers new viral video full watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे