उत्तर प्रदेश: मंदिर गईं दलित महिला विधायक, लोगों ने 'भगवान की मूर्ति' संगम ले जाकर नहलाया, गंगाजल छिड़का

By भारती द्विवेदी | Published: August 1, 2018 10:39 AM2018-08-01T10:39:01+5:302018-08-01T10:53:28+5:30

Uttar Pradesh Temple Purified with Gangajal after Bjp MLA Visit: लोगों ने चंदा इकट्ठा कर धूम्र ऋषि की प्रतिमा को इलाहाबाद ले गए और वहां ले जाकर संगम में स्नान करवाया है। फिर उस मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया गया है।

uttar pradesh temple purified with Gangajal after woman Bjp MLA Manisha Anuragi visit | उत्तर प्रदेश: मंदिर गईं दलित महिला विधायक, लोगों ने 'भगवान की मूर्ति' संगम ले जाकर नहलाया, गंगाजल छिड़का

Uttar Pradesh Temple Purified with Gangajal after Bjp MLA Visit

नई दिल्ली, 1 अगस्त: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से जात-पात को लेकर एक बेहद ही शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। वहां के एक मंदिर को गंगाजल से धोया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक मनीषा अनुरागी (दलित) धूम ऋषि आश्रम (मंदिर) में पूजा-अर्चना करने गई थीं। उनके जाने के बाद मंदिर को गंगाजल से धोया गया है। और ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि महिला विधायक दलित समुदाय से आती हैं। 

दरअसल, 12 जुलाई को विधायक मनीषा हमीरपुर जिले के मुस्करा खुर्द गांव के एक स्कूल में बच्चों के बीच ड्रेस वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बुलाई गई थीं। स्कूल से निकलने के बाद विधायक धूम ऋषि मंदिर में पूजा करने गई थीं। जब वहां के लोगों को ये पता चला कि महिला विधायक मंदिर में गई थीं, लोगों ने इस अपवित्र मनाते हुए पहले मंदिर और धूम ऋषि की मूर्ति को गंगा जल से धोया। लोगों ने चंदा इकट्ठा कर धूम्र ऋषि की प्रतिमा को इलाहाबाद ले गए और वहां ले जाकर संगम में स्नान करवाया है। फिर उस मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया गया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो लोगों का कहना है कि ऋषि धूम्र आश्रम में महिला के आने से नाराज हो जाते, जिसकी वजह से इलाके में सूखा पड़ सकता है। इलाके में सूखा ना पड़े भारी बारिश हो इसलिए हो आश्रम और ऋषि की मूर्ति को गंगाजल से धोकर पवित्र किया गया है। वहीं मंदिर के एक पुजारी का कहना है कि, ‘अभी तक इस मंदिर में कोई महिला नहीं आई थी। जिस समय मनीषा अनुरागी मंदिर पहुंचीं उस वक्त मैं वहां मौजूद नहीं था। अगर मैं होता तो मंदिर में जाने नहीं देता। महिलाओं को यहां आने की अनुमति नहीं है।’

मनीषा अनुरागी उत्तर प्रदेश की राठ सीठ से विधायक हैं। इस पूरे मामले में उनका कहना है कि, 'उन्हें नहीं पता था कि वहां पर महिलाओं को जाना माना है। लेकिन अगर मैं वहां गई हूं तो इसमें कुछ ग़लत नहीं है।'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

English summary :
Uttar Pradesh Temple Purified by Gangajal after Bjp MLA Visit: According to the news agency ANI news, Bharatiya Janata Party (BJP) MLA Manisha Anuragya had gone to worship Dharma Rishi Ashram (Temple). After her visit, the temple was purified by gangaajal.


Web Title: uttar pradesh temple purified with Gangajal after woman Bjp MLA Manisha Anuragi visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे