उत्तर प्रदेश: गोंडा में आपसी विवाद में मंदिर के पुजारी को मारी गोली, हालत गंभीर

By स्वाति सिंह | Published: October 11, 2020 10:10 AM2020-10-11T10:10:06+5:302020-10-11T10:10:06+5:30

इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिर्रेमनोरमा स्थित मंदिर के पुजारी सम्राट दास का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि शनिवार की रात करीब दो बजे पहुंचे चार लोगों ने पुजारी को गोली मारकर घायल कर दिया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

Uttar Pradesh: Temple priest shot in mutual dispute in Gonda, condition critical | उत्तर प्रदेश: गोंडा में आपसी विवाद में मंदिर के पुजारी को मारी गोली, हालत गंभीर

इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Highlightsराम जानकी मंदिर के पुजारी को शनिवार की रात लगभग दो बजे गोली मार दी गईघायल को लखनऊ रेफर किया गया है।

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के तिर्रे मनोरमा स्थित श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी को शनिवार की रात लगभग दो बजे गोली मार दी गई। घायल को लखनऊ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि गोली आपसी विवाद में मारी गई। 

रिपोर्ट्स की मानें तो इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिर्रेमनोरमा स्थित मंदिर के पुजारी सम्राट दास का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि शनिवार की रात करीब दो बजे पहुंचे चार लोगों ने पुजारी को गोली मारकर घायल कर दिया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।

एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिनके ऊपर आरोप है, उनसे पूर्व में भी पुजारी से विवाद हो चुका है। फिलहाल, पुलिस कार्रवाई कर रही है।

इससे पहले राजस्थान के गांव बूकना थाना सरपोटा जिला करौली के राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को दबंगों ने दो दिन पहले जिंदा जला दिया था। घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं कार्रवाई जारी है। 

पुलिस अधीक्षक करौली, मृदुल कच्छावा ने बताया कि ग्राम बूकना थाना सपोटरा में जमीनी विवाद में आग से झुलसे पुजारी के प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कैलाश पुत्र काडू मीना निवासी बूकना थाना सपोटरा जिला करौली को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Title: Uttar Pradesh: Temple priest shot in mutual dispute in Gonda, condition critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे