उत्तर प्रदेश : गांजा में ऊनी धागा उत्पादन केंद्र का सिद्धार्थनाथ सिंह ने शिलान्यास किया
By भाषा | Updated: July 10, 2021 21:17 IST2021-07-10T21:17:14+5:302021-07-10T21:17:14+5:30

उत्तर प्रदेश : गांजा में ऊनी धागा उत्पादन केंद्र का सिद्धार्थनाथ सिंह ने शिलान्यास किया
प्रयागराज, 10 जुलाई उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र शहर पश्चिमी के गांजा में शनिवार को ऊनी धागा उत्पादन केंद्र का शिलान्यास किया। इस केंद्र का विकास 4.14 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
मंत्री ने शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि प्रथम चरण में आवंटित भूमि पर चाहरदीवारी का निर्माण कार्य करने के लिए यूपीएसआईसीएल कानपुर को 47.23 लाख रुपये का भुगतान कर, वहां काम शुरू कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में कच्चा माल रखने एवं धागे (यार्न) के रख-रखाव के लिए शेड का निर्माण कराया जायेगा और तीसरे चरण में प्रसंस्करण के लिए मशीनों की स्थापना की जाएगी।
इस केंद्र की पृष्ठभूमि के बारे में मंत्री ने बताया, “मैं 2019 में भगवतपुर में आयोजित पशु मेले में गया था। जब वहां लोगों से पूछा कि वे ऊन कहां बेचते हैं, उन्होंने बताया कि उनका ऊन कोई नहीं खरीदता।’’
उन्होंने कहा, “उपयोग के लिए ऊन पाकिस्तान से आता है जो मिर्जापुर, भदोही जाता है... अब तो राजस्थान से भी ऊन आने लगा है। हम प्रयागराज और कौशांबी के भेड़ पालक बेरोजगार हैं। मैंने उसी समय यह तय किया कि इस क्षेत्र में हम एक ऊन धागा उत्पादन केन्द्र खोलेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।