उत्तर प्रदेश आंधी-बारिश का कहर, 15 लोगों की मौत, 133 घर ढहे

By स्वाति सिंह | Published: July 13, 2019 11:21 AM2019-07-13T11:21:10+5:302019-07-13T11:21:10+5:30

पूर्वानुमान के मुताबिक पिछले करीब एक सप्ताह से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रुक-रुक कर हो रही बारिश में अब कमी आने की संभावना है। इससे उमस बढ़ने के प्रबल आसार हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश हुई। 

Uttar Pradesh -rains kill 15 people, 133 houses collapsing | उत्तर प्रदेश आंधी-बारिश का कहर, 15 लोगों की मौत, 133 घर ढहे

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश हुई। 

Highlightsउत्तरप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश का सिलसिला जल्द ही थम सकता है।इससे उमस बढ़ने के प्रबल आसार हैं।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून की दस्तक के साथ ही भीषण बारिश और तूफान शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीते तीन दिनों में प्रदेश के 14 जिलों में लगभग 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 जुलाई से 12 के बीच बारिश के चलते हुए हादसों से लगभग 133 इमारतें ढह गईं हैं और 23 जानवरों की भी इसमें जान चली गई।

उत्तरप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश का सिलसिला जल्द ही थम सकता है। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून प्रदेश के पूर्वी भागों में सक्रिय जबकि पश्चिमी हिस्सों में सामान्य है। 

पूर्वानुमान के मुताबिक पिछले करीब एक सप्ताह से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रुक-रुक कर हो रही बारिश में अब कमी आने की संभावना है। इससे उमस बढ़ने के प्रबल आसार हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश हुई। 

कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हुई। इस अवधि में तुर्तीपार में सबसे ज्यादा 15 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा रामनगर में 15-15 सेंटीमीटर, फतेहपुर में 11, बलरामपुर और गोरखपुर में 10-10, शाहजहांपुर, हैदरगढ़ और एल्गिनब्रिज में नौ-नौ, भिनगा, आजमगढ़, बरेली और शाहजहांपुर में आठ-आठ और देवबंद में सात-सात सेंटीमीटर वर्षा हुई। 

पिछले 24 घंटों के दौरान इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ तथा झांसी मंडलों में दिन के तापमान में खासी वृद्धि दर्ज की गई।
 

Web Title: Uttar Pradesh -rains kill 15 people, 133 houses collapsing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे