उत्तर प्रदेश: टै्क्टर ने कार को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत व तीन अन्य घायल
By भाषा | Updated: September 18, 2021 15:22 IST2021-09-18T15:22:17+5:302021-09-18T15:22:17+5:30

उत्तर प्रदेश: टै्क्टर ने कार को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत व तीन अन्य घायल
मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 सितंबर मुजफ्फरनगर जिले के बारला गांव के निकट दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई इस घटना में सतबीर नामक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में घायल हुए सुनील, सुभाष और इंदर कुमार को अस्पताल ले जाया गया।
चारों व्यक्ति हरियाणा के पानीपत जिले से हैं और हरिद्वार जा रहे थे। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।