उत्तर प्रदेश: अब छड़ी नहीं चाभी होगा सुभासपा का चुनाव चिन्ह, ओपी राजभर ने बदला पार्टी की यूपी इकाई का अध्यक्ष

By राजेंद्र कुमार | Published: August 12, 2024 08:21 PM2024-08-12T20:21:41+5:302024-08-12T20:21:57+5:30

लखनऊ के रवीन्द्रालय सभागार में हुई सुभासपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसले लिए गए। इस बैठक में ओम प्रकाश राजभर को सुभासपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष फिर से चुने जाने की औपचारिकता भी निभाई गई।

Uttar Pradesh: Now the election symbol of Subhaspa will be key and not stick, OP Rajbhar changed the president of the party's UP unit | उत्तर प्रदेश: अब छड़ी नहीं चाभी होगा सुभासपा का चुनाव चिन्ह, ओपी राजभर ने बदला पार्टी की यूपी इकाई का अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश: अब छड़ी नहीं चाभी होगा सुभासपा का चुनाव चिन्ह, ओपी राजभर ने बदला पार्टी की यूपी इकाई का अध्यक्ष

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजनीति तेजी उभरे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह छड़ी को बदलकर चाभी रखने का फैसला किया है। उनका कहना है कि बीते लोकसभा चुनाव में छड़ी चुनाव चिन्ह की वजह से उनके प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि के उम्मीदवार का चुनाव हाकी था। इस कारण से सुभासपा को मिलने वाले वोट भ्रम वश दूसरे उम्मीदवार को मिल गए। पार्टी को इस तरफ का नुकसान फिर से ना उठाना पड़े इसके लिए सुभासपा का चुनाव चिन्ह बदलने का फैसला किया गया है। इसके साथ ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बदलते हुए अब प्रेमचंद कश्यप को सुभासपा की यूपी इकाई का अध्यक्ष बनाया है। 

पार्टी संगठन का होगा विस्तार

लखनऊ के रवीन्द्रालय सभागार में हुई सुभासपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसले लिए गए। इस बैठक में ओम प्रकाश राजभर को सुभासपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष फिर से चुने जाने की औपचारिकता भी निभाई गई। इसी के बाद ओम प्रकाश राजभर जो यूपी की राजनीति में ओपी राजभर के नाम से विख्यात हैं ने पार्टी संगठन को विस्तार देने के लिए अपनी योजना को सामने रखा। जिस तरह उन्होंने यूपी में पार्टी संगठन को चार भागों में बांटने का ऐलान किया, जिसके तहत अब पार्टी के प्रदेश संगठन में चार मंडल अध्यक्ष और एक प्रदेश अध्यक्ष होगा।

जिन पार्टी नेताओं को मण्डल अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला ओपी राजभर ने लिए उनका भी नाम उन्होंने घोषित किया, इसके साथ ही उन्होंने विस्तार से पार्टी के चुनाव चिन्ह को बदले जाने की वजह पार्टी नेताओं को बताई। पार्टी की इस बैठक में ओपी राजभर के पुत्र अरविंद राजभर को पार्टी का राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और कोषाध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान किया गया। इसके अलावा अरुण राजभर को पार्टी राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता तथा  25 जिलों के जिला अध्यक्षों एवं विभिन्न मोर्चों तथा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। 

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर का कहना है कि पार्टी के सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी देकर पार्टी संगठन का राज्य में विस्तार करने की मुहिम शुरू कर दी गई है। राजभर समाज के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं ओपी राजभर। इसी वजह से पीएम मोदी ने उन्हें फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया था। बीते विधानसभा चुनाव में ओपी राजभर ने अखिलेश यादव मिलकर चुनाव लड़ा था और छह सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वर्तमान में ओपी राजभर कैबिनेट मंत्री है योगी सरकार में।  

इन्हें बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष

पूर्वांचल – प्रदेश अध्यक्ष बिछेलाल राजभर एमएलसी 
मध्यांचल- प्रदेश अध्यक्ष अमरमणि कश्यप बलरामपुर निवासी
पश्चिमांचल-प्रदेश सुजीत बंजारा मुज़फ़्फ़रनगर निवासी
पश्चिमांचल युवा मंच  प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप बने
बुंदेलखंड-जालौन निवासी संगठन प्रभारी कालूराम प्रजापति बनाया गया

Web Title: Uttar Pradesh: Now the election symbol of Subhaspa will be key and not stick, OP Rajbhar changed the president of the party's UP unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे