12 बजे के कार्यक्रम में 8 बजे पहुंची योगी सरकार की मंत्री अनुपमा जायसवाल, 8 घंटे तक भूखे बैठे रहे बच्चे

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 5, 2018 12:09 PM2018-05-05T12:09:14+5:302018-05-05T12:11:36+5:30

योगी सरकार की मंत्री अनुपमा जायसवाल पर बच्चों को 8 घंटे इंतजार करवाने का आरोप है, जिसके चलते बच्चों को 8 घंटे तक जबरदस्ती भूखे बैठे रहना पड़ा।

uttar pradesh Minister Anupama Jaiswal reached 8 hours delay in program children Hungry | 12 बजे के कार्यक्रम में 8 बजे पहुंची योगी सरकार की मंत्री अनुपमा जायसवाल, 8 घंटे तक भूखे बैठे रहे बच्चे

12 बजे के कार्यक्रम में 8 बजे पहुंची योगी सरकार की मंत्री अनुपमा जायसवाल, 8 घंटे तक भूखे बैठे रहे बच्चे

बहराइच: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री इन दिनों दलितों के यहा खाना खाने और अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। दलितों के घर मच्छर काटे जाने वाले बयान के बाद मंत्री अनुपमा जायसवाल एक अन्य विवाद को लेकर चर्चा का केंद्र बन गई है। इस बार योगी सरकार की मंत्री अनुपमा जायसवाल पर कथित तौर पर बच्चों को 8 घंटे इंतजार करवाने का आरोप है, जिसके चलते बच्चों को 8 घंटे तक जबरदस्ती भूखे बैठे रहना पड़ा।

यह घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच की है। जहां मंत्री महोदय जायसवाल को एक प्रोग्राम में जाना था लेकिन मंत्री जायसवाल एक नहीं दो नहीं बल्की पूरे आठ घंटे की देरी से इस कार्यक्रम में पहुंची। इस कार्यक्रम में कई मासूम बच्चें मंत्री अनुपमा जायसवाल का इंतजार करते रहे। हद तो तब हो गई जब इन बच्चों को भूख लगी लेकिन उन्हें मंत्री जायसवाल के पहुंचने के बाद कथित तौर पर खाना नसीब हुआ।



 

वहीं इस पूरे मामले में गैरजिम्मेदाराना बयान देकर मंत्री अनुपमा जायसवाल ने हद कर दी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बच्चों ने 8 घंटे इंतजार क्यूं किया। इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है इसके लिए शिक्षक जिम्मेदार है।  

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा द्वारा दलित के घर खाना खाने के बाद उठे विवाद बाद मंत्री अनुपमा जायसवाल एक सवाल पूछा गया था जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मच्छर काटने के बावजूद बीजेपी नेता दलितों के घर खाना खाते हैं। मंत्री अनुपमा के इस बयान के बाद काफी विवाद भी हुआ था। 

Web Title: uttar pradesh Minister Anupama Jaiswal reached 8 hours delay in program children Hungry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे