राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में कुछ सुधार, अन्य डाक्टरों से ली जा रही है सलाह, अभी भी वेंटिलेटर पर

By भाषा | Published: June 19, 2020 09:25 PM2020-06-19T21:25:19+5:302020-06-19T21:39:32+5:30

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा. आर के धीमान, किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी के विशेषज्ञ डाक्टरों से भी टंडन के इलाज के लिए सलाह ली जा रही है। टंडन को सांस लेने में दिक्कत और बुखार के चलते 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

uttar pradesh lucknow mp Governor Lalji Tandon improvement condition advice other doctors still on ventilator | राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में कुछ सुधार, अन्य डाक्टरों से ली जा रही है सलाह, अभी भी वेंटिलेटर पर

प्रोफेसर आर के धीमान के अलावा किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ डॉक्टरों से विचार-विमर्श किया गया है

Highlightsमेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने पीटीआई-भाषा को शुक्रवार को बताया, ''राज्यपाल की हालत में बहुत मामूली सुधार है।उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुये है। 85 वर्षीय टंडन को सांस लेने में दिक्कत, पेशाब में परेशानी और बुखार की शिकायत पर गत 11 जून की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

लखनऊः मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में कुछ सुधार है। उनके लीवर और किडनी की स्थिति सुधर रही है लेकिन वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं।

मेदांता अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर ने यहां जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में कुछ सुधार है। उनके लीवर और किडनी की स्थिति सुधर रही है और इस समय वह डायलिसिस पर नहीं है हालांकि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। चिकित्सकीय विशेषज्ञों की एक टीम उन्हें लगातार अच्छे से अच्छा मेडिकल उपचार दे रही है।

इससे पहले डा. कपूर ने कहा था कि राज्यपाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है लेकिन नियंत्रण में है। कपूर ने बताया कि संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा. आर के धीमान, किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी के विशेषज्ञ डाक्टरों से भी टंडन के इलाज के लिए सलाह ली जा रही है। टंडन को सांस लेने में दिक्कत और बुखार के चलते 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने पीटीआई-भाषा को शुक्रवार को बताया, ''राज्यपाल की हालत में बहुत मामूली सुधार है लेकिन उन्हें अब भी वेंटिलेटर से हटाया नहीं गया है। उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुये है।''

उन्होंने बताया कि राज्यपाल टंडन के स्वास्थ्य को लेकर संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर आर के धीमान के अलावा किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ डॉक्टरों से विचार-विमर्श किया गया है और उनकी सलाह पर अमल भी किया जा रहा है। 85 वर्षीय टंडन को सांस लेने में दिक्कत, पेशाब में परेशानी और बुखार की शिकायत पर गत 11 जून की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Web Title: uttar pradesh lucknow mp Governor Lalji Tandon improvement condition advice other doctors still on ventilator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे