उत्तर प्रदेश में कानपुर समेत 9 जिलों के बदले कप्तान, 14 IPS अफसरों के ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट

By विनीत कुमार | Published: June 16, 2020 10:15 AM2020-06-16T10:15:34+5:302020-06-16T10:20:32+5:30

यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर के आदेश दिए हैं। कानपुर के एसएसपी अनंत देव को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ लखनऊ में तैनाती दी गई है।

Uttar Pradesh lucknow 14 ips officers transferred by yogi adityanath | उत्तर प्रदेश में कानपुर समेत 9 जिलों के बदले कप्तान, 14 IPS अफसरों के ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट

यूपी में 14 IPS अफसरों के ट्रांसफर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयूपी में 14 आईपीएस अफसर के ट्रांसफर, 9 जिलों के बदले गए कप्तान कानपुर के एसएसपी अनंत देव को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ लखनऊ में तैनाती

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में 14 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किये हैं। माना जा रहा है कि आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर जल्द किए जा सकते हैं। जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं उनमें कानपुर, पीलीभीत, सीतापुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, प्रयागराज ,हाथरस, उन्नाव और बागपत शामिल हैं। कानपुर के एसएसपी अनंत देव को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ लखनऊ में तैनाती दी गई है। 

कानपुर में अनंत देव की जगह सहारनपुर में तैनात रहे एसएसपी दिनेश कुमार पी को कमान दी गई है। एसपी शाहजहांपुर एस चनप्पा को अब एसएसपी सहारनपुर बनाकर भेजा गया है। अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में एसपी एस आनंद को एसपी शाहजहांपुर बनाया गया है।

इसके अलावा एसपी सीतापुर एलआर कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान के पद पर भेजा गया है। एसपी हाथरस गौरव बंसवाल को एसपी अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर भेजा गया है। एसपी एसटीएफ आरपी सिंह को एसपी सीतापुर बनाया गया है। उन्नाव के एसपी विक्रांत वीर को एसपी हाथरस बनाया गया है। एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षारत रखा गया है।

एसपी पीलीभीत अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया है। इन्होंने सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की जगह ली है। लखनऊ साइबर क्राइम के एसपी रोहन पी कनय को एसपी उन्नाव बनाया गया है। एसपी सीबीसीआईडी जय प्रकाश को एसपी पीलीभीत के पद पर भेजा गया है। एसपी मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात अजय कुमार सिंह को एसपी बागपत की कमान मिली है।

 

Web Title: Uttar Pradesh lucknow 14 ips officers transferred by yogi adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे