लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश विधान परिषदः पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भाजपा को झटका, सपा ने एमएलसी की दोनों सीट पर किया कब्जा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 5, 2020 21:33 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सपा ने कब्जा कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में शिक्षक सीट पर शर्मा गुट को जीत मिली है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनाव में उतरने से मना कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश विधान परिषद की छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं।भाजपा ने तीन और सपा ने एक सीट पर किया कब्जा, कांग्रेस को झटका, दो पर निर्दलीय काबिज।

वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में भाजपा को झटका लगा है। वाराणसी और गोरखपुर में भाजपा की हार हुई है। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी सांसद हैं। 

गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजबूत गढ़ माना जाता है। वाराणसी में भाजपा ने प्रत्याशी न उतार चेतनारायण सिंह का समर्थन किया था। लेकिन सपा उम्मीदवार लाल बिहारी यादव ने यह सीट जीत ली। वाराणसी स्नातक सीट पर भी सपा ने कब्जा किया।

भाजपा के मौजूदा एमएलसी केदारनाथ सिंह चुनाव हार गए। वाराणसी खंड स्‍नातक क्षेत्र पर सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने जीत दर्ज की। दोनों सीट पर भाजपा ने 10 साल से कब्जा किया था। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को 25351 मत और भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 मत प्राप्त हुए।

गोरखपुर में भाजपा का प्रत्याशी नहीं था। लेकिन शर्मा गुट ने जीत दर्ज की। गोरखपुर सीट पर शर्मा गुट के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने अजय सिंह को 1935 वोटों से मात देकर तीसरी बार जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए खंड स्‍नातक कोटे से पांच निर्वाचन क्षेत्रों में संपन्‍न हुए चुनावों में समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट भाजपा के खाते में गई है।

वहीं, शेष दो सीटों के परिणाम आने अभी बाकी हैं, जिन पर मतगणना जारी है। चुनाव परिणाम शुक्रवार देर रात से आने शुरू हुए हैं। इस बीच, सपा अध्‍यक्ष एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के विजयी उम्‍मीदवारों को बधाई देते हुए सत्तारूढ़ दल (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आगरा खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मानवेंद्र सिंह 'गुरु जी' चुनाव जीत गये

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आगरा खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मानवेंद्र सिंह 'गुरु जी' चुनाव जीत गये हैं, जबकि शुक्रवार देर रात झांसी-इलाहाबाद खंड स्‍नातक क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के मान सिंह यादव ने जीत दर्ज की। वाराणसी खंड स्‍नातक क्षेत्र से सपा के आशुतोष सिन्‍हा ने जीत दर्ज की है।

वाराणसी और झांसी-इलाहाबाद खंड स्‍नातक क्षेत्र में सपा ने भाजपा के कब्‍जे वाली सीटें हासिल की हैं, जबकि आगरा खंड स्‍नातक क्षेत्र की सीट सपा को गँवानी पड़ी है। मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्‍ल ने बताया कि लखनऊ और मेरठ खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना जारी है, जहां देर रात तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है।

शिक्षक कोटे की छह सीटों के परिणाम शुक्रवार को ही घोषित कर दिये गये थे

उल्लेखनीय है कि शिक्षक कोटे की छह सीटों के परिणाम शुक्रवार को ही घोषित कर दिये गये थे, जिनमें तीन सीटें भाजपा, एक सपा और दो निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने जीती है। मंगलवार को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतदान संपन्‍न हुआ था, जो छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और पांच खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के लिए कराए गए थे।

इस चुनाव में भाजपा, सपा, कांग्रेस, शिक्षक दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार समेत कुल 199 उम्‍मीदवार थे। बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव से बाहर थी। इन निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्‍यों का कार्यकाल छह मई को ही समाप्‍त हो गया था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इस चुनाव में देर हुई।

समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी अध्‍यक्ष एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘ विधान परिषद चुनाव में अपनी हार से बौखलाए भाजपाइयों ने मतगणना में गड़बड़ी करने की कोशिश के तहत झांसी पुलिस पर जानलेवा हमला किया। इन हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।’’

यादव ने दावा किया, ‘‘इसी तरह आगरा में हजारों मतपत्र मनमाने तरीके से रद्द कर दिए गए हैं और इससे जनता में भारी आक्रोश है।’’ उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पराजित करने का षडयंत्र है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेससमाजवादी पार्टीअखिलेश यादवबीएसपीनरेंद्र मोदीयोगी आदित्यनाथलखनऊवाराणसीगोरखपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: वर्तमान में भारतीय लोकतंत्र के स्तंभ और ताकत पर बोले कांग्रेस नेता सिंघवी, कही ये बात

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

क्राइम अलर्टविवाहिता से शादी की?, प्रेमी संदीप के माता-पिता और चार बहन ने मिलकर प्रेमिका ममता को काट डाला, खून से लथपथ शव और पास ही कुल्हाड़ी बरामद

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

भारतLokmat National Conclave 2025: चुनावों के दौरान मुफ्त की स्कीम देने पर मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- "चुनाव अब निष्पक्ष चुनाव जैसा नहीं रहा"

भारतLokmat National Conclave 2025: बिहार चुनाव पर मनोज झा की दो टूक, फ्री स्कीम से बिगड़ रहा चुनावी संतुलन

भारतBJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, जारी किया पोस्टर; लिखा- "तेजस्वी यादव ‘लापता’, ‘पहचान: 9वीं फेल"

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC