उत्तर प्रदेश विधान परिषदः पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भाजपा को झटका, सपा ने एमएलसी की दोनों सीट पर किया कब्जा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 5, 2020 21:33 IST2020-12-05T20:42:35+5:302020-12-05T21:33:57+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सपा ने कब्जा कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में शिक्षक सीट पर शर्मा गुट को जीत मिली है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनाव में उतरने से मना कर दिया था।

Uttar Pradesh Legislative Council samajwadi party wins both seats of mlc in varanasi pm narendra modi bjp | उत्तर प्रदेश विधान परिषदः पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भाजपा को झटका, सपा ने एमएलसी की दोनों सीट पर किया कब्जा

सपा उम्मीदवार लाल बिहारी यादव ने मात देकर अपना कब्जा जमाया। (file photo)

Highlightsउत्तर प्रदेश विधान परिषद की छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं।भाजपा ने तीन और सपा ने एक सीट पर किया कब्जा, कांग्रेस को झटका, दो पर निर्दलीय काबिज।

वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में भाजपा को झटका लगा है। वाराणसी और गोरखपुर में भाजपा की हार हुई है। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी सांसद हैं। 

गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजबूत गढ़ माना जाता है। वाराणसी में भाजपा ने प्रत्याशी न उतार चेतनारायण सिंह का समर्थन किया था। लेकिन सपा उम्मीदवार लाल बिहारी यादव ने यह सीट जीत ली। वाराणसी स्नातक सीट पर भी सपा ने कब्जा किया।

भाजपा के मौजूदा एमएलसी केदारनाथ सिंह चुनाव हार गए। वाराणसी खंड स्‍नातक क्षेत्र पर सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने जीत दर्ज की। दोनों सीट पर भाजपा ने 10 साल से कब्जा किया था। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को 25351 मत और भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 मत प्राप्त हुए।

गोरखपुर में भाजपा का प्रत्याशी नहीं था। लेकिन शर्मा गुट ने जीत दर्ज की। गोरखपुर सीट पर शर्मा गुट के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने अजय सिंह को 1935 वोटों से मात देकर तीसरी बार जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए खंड स्‍नातक कोटे से पांच निर्वाचन क्षेत्रों में संपन्‍न हुए चुनावों में समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट भाजपा के खाते में गई है।

वहीं, शेष दो सीटों के परिणाम आने अभी बाकी हैं, जिन पर मतगणना जारी है। चुनाव परिणाम शुक्रवार देर रात से आने शुरू हुए हैं। इस बीच, सपा अध्‍यक्ष एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के विजयी उम्‍मीदवारों को बधाई देते हुए सत्तारूढ़ दल (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आगरा खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मानवेंद्र सिंह 'गुरु जी' चुनाव जीत गये

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आगरा खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मानवेंद्र सिंह 'गुरु जी' चुनाव जीत गये हैं, जबकि शुक्रवार देर रात झांसी-इलाहाबाद खंड स्‍नातक क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के मान सिंह यादव ने जीत दर्ज की। वाराणसी खंड स्‍नातक क्षेत्र से सपा के आशुतोष सिन्‍हा ने जीत दर्ज की है।

वाराणसी और झांसी-इलाहाबाद खंड स्‍नातक क्षेत्र में सपा ने भाजपा के कब्‍जे वाली सीटें हासिल की हैं, जबकि आगरा खंड स्‍नातक क्षेत्र की सीट सपा को गँवानी पड़ी है। मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्‍ल ने बताया कि लखनऊ और मेरठ खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना जारी है, जहां देर रात तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है।

शिक्षक कोटे की छह सीटों के परिणाम शुक्रवार को ही घोषित कर दिये गये थे

उल्लेखनीय है कि शिक्षक कोटे की छह सीटों के परिणाम शुक्रवार को ही घोषित कर दिये गये थे, जिनमें तीन सीटें भाजपा, एक सपा और दो निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने जीती है। मंगलवार को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतदान संपन्‍न हुआ था, जो छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और पांच खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के लिए कराए गए थे।

इस चुनाव में भाजपा, सपा, कांग्रेस, शिक्षक दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार समेत कुल 199 उम्‍मीदवार थे। बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव से बाहर थी। इन निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्‍यों का कार्यकाल छह मई को ही समाप्‍त हो गया था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इस चुनाव में देर हुई।

समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी अध्‍यक्ष एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘ विधान परिषद चुनाव में अपनी हार से बौखलाए भाजपाइयों ने मतगणना में गड़बड़ी करने की कोशिश के तहत झांसी पुलिस पर जानलेवा हमला किया। इन हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।’’

यादव ने दावा किया, ‘‘इसी तरह आगरा में हजारों मतपत्र मनमाने तरीके से रद्द कर दिए गए हैं और इससे जनता में भारी आक्रोश है।’’ उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पराजित करने का षडयंत्र है।

Web Title: Uttar Pradesh Legislative Council samajwadi party wins both seats of mlc in varanasi pm narendra modi bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे