यूपी सरकार फर्जी बाबाओं पर कसेगी नकेल, अब होगा साधुओं का पुलिस वेरिफिकेशन

By भारती द्विवेदी | Published: July 11, 2018 05:50 PM2018-07-11T17:50:53+5:302018-07-11T17:50:53+5:30

यूपी पुलिस साधुओं का वेरिफिकेशन करेगी। साथ ही उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी जांच होगी।

uttar pradesh government to do police verification of saints to reduce frauds | यूपी सरकार फर्जी बाबाओं पर कसेगी नकेल, अब होगा साधुओं का पुलिस वेरिफिकेशन

यूपी सरकार फर्जी बाबाओं पर कसेगी नकेल, अब होगा साधुओं का पुलिस वेरिफिकेशन

नई दिल्ली, 11 जुलाई: उत्तर प्रदेश सरकार फर्जी बाबाओं को लेकर सख्त रवैया अपनाने जा रही है। आये दिन आपराधिक मामलों मे बाबाओं की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए यूपी सरकार ने ये फैसला लिया है। अयोध्या की सुरक्षा को नजर में देखते हुए वहां रहने वाले साधुओं की जांच होगी। यूपी पुलिस साधुओं का वेरिफिकेशन करेगी। साथ ही उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी जांच होगी। उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का साधुओं ने स्वागत करते हुए कहा है- 'ये एक अच्छी पहल है और हम इसका स्वागत करते हैं।'


प्रशासन अयोध्या में बाहर आकर रहने वाले साधुओं की जांच करने के अलावा, उनसे जुड़ी हर तरह के रिकॉर्ड पर नजर रखेगी। गौरतलब है कि अयोध्या पहले से विवादित स्थल है। जिसकी वजह से यहां की सुरक्षा और जरूरी हो जाती  है। रामजन्म भूमि होने की वजह से यहां पर देश-विदेश से साधु आते हैं और यहां के मठ मंदिरों में बस जाते हैं। बता दे कि अयोध्या में बाबाओं का अपराधिक इतिहास रहा है। लिहाजा प्रशासन बाहर से आकर बसने इन साधुओं और संतों पर अब विशेष नजर रखने जा रही है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: uttar pradesh government to do police verification of saints to reduce frauds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे