उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का पहला मामला, कानपुर में मिला मरीज, दिल्ली से पहुंची विशषज्ञों की टीम

By विनीत कुमार | Published: October 24, 2021 11:26 AM2021-10-24T11:26:40+5:302021-10-24T11:48:22+5:30

उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है। इससे पहले हाल में केरल और महाराष्ट्र में जीका के मामले सामने आए थे। पिछले कुछ सालों में मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में भी जीका के मामले आते रहे हैं।

Uttar Pradesh first Zika virus case in Kanpur, expert team from Delhi reached | उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का पहला मामला, कानपुर में मिला मरीज, दिल्ली से पहुंची विशषज्ञों की टीम

कानपुर में मिला जीका वायरस से संक्रमित मरीज (फाइल फोटो)

Highlightsकानपुर में मिला जीका वायरस से संक्रमित मरीज, शनिवार को आई जांच रिपोर्ट।लक्षण नजर आने के बाद पुणे भेजा गया था सैंपल, पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित है मरीज।मरीज को एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, संपर्क में आए अन्य लोगों की भी होगी जांच।

कानपुर: कोरोना से मिलती राहत के बीच उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है। जीका वायरस से संक्रमित मरीज कानपुर में मिला है। इसके बाद इसकी जांच के लिए दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम कानपुर पहुंच चुकी है। जांच के लिए मरीज के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिये गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मरीज वायुसेना स्टेशन का कर्मचारी है। उन्हें एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लक्षणों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन ने उसका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा था। उसकी रिपोर्ट शनिवार को आई।

बताा जा रहा है कि वायु सेना अधिकारी पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। वायरस के फैलाव की जांच के लिए दस टीमों का भी गठन किया गया है। इससे पहले पिछले कुछ महीनों में केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जीका वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

जीका वायरस संक्रमण मच्छरों के काटने से होता है। इससे संक्रमित होने पर बुखार, त्वचा पर चकत्ते होने, आंखों में जलन, बेचैनी, सिरदर्द, बदन दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

Web Title: Uttar Pradesh first Zika virus case in Kanpur, expert team from Delhi reached

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे